डॉक्यूमेंट्री बना कर सोशल मीडिया में करते हैं पोस्ट
प्रतिनिधि, बलियापुर
रोमानिया देश के मशहूर ट्रेवलर बगदान पिछले 11 वर्षों से लगातार दुनिया के अलग-अलग देशों में घूम-घूम कर वहां की सभ्यता-संस्कृति की जानकारी ले रहे हैं. फिर उसे डॉक्यूमेंट्री बना कर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं. भारत में उनकी इस यात्रा में झारखंड की सादगी उनको यहां तक खींच लायी. रांची से धनबाद होते हुए वह बुधवार को बलियापुर पहुंचे. यहां आम लोगों से यहां की भाषा, संस्कृति और रहन-सहन के बारे में जानकारी ली. पूरे बाजार का भ्रमण किया. कुछ लोगों के सात उन्होंने सेल्फी भी ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत के गांव उन्हें बहुत अच्छे लगते हैं. भारत की इस यात्रा में उन्हें काफी रोमांच का अनुभव हो रहा है. आपको बता दें बगदान ज्यादातर हिचाहाइकिंग कर यात्रा करते हैं. हिचाहाइइकिंग का अर्थ है कि किसी भी वाहन से फ्री लिफ्ट लेना. बलियापुर से हिचहाइकिंग कर वह गोविंदपुर होते हुए पश्चिम बंगाल के बोलपुर जायेंगे. वहां वह बंगाल के खानपान, परिवेश और संस्कृति को अपने वीडियो के माध्यम से पूरी दुनिया को दिखायेंगे. बगदान अपनी यात्रा को अपने स्माइली ट्रेवलर नाम के यूट्यूब चैनल पर दिखाते हैं और कुछ यादगार तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हैं. बगदान ने बलियापुर के निपनिया गांव में आयोजित एक शादी समारोह में भी भाग लिया. बलियापुर की जिला परिषद सदस्य उषा महतो व पंसस तपन रजक से यहां की संस्कृति के बारे में जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है