राष्ट्रीय सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी व पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद कुमार के नेतृत्व में रोज ऑन रोड कार्यक्रम चलाया गया. सिटी सेंटर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को फूल माला व गुलाब दिया गया. उन्हें नियमों के बारे में बताया गया. साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर एमवीआइ अभय कुमार, शुभम कुमार, हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार व आइटी असिस्टेंट देवेन्द्र कुमार शामिल थे.
दो हेलमेट पहनने वाले को किया गया सम्मानित :
सिटी सेंटर में अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने अचानक एक बाइक चालक को रोका. एक बाइक पर सवार दो लोगों ने हेलमेट पहन रखा था. इस वजह से दोनों को सम्मानित किया गया. ट्रैफिक डीएसपी ने दोनों की सराहना की और लोगों उनसे प्रेरणा लेने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है