Dhanbad News:आरपीएफ को मिला स्निफर ब्रूनो व ट्रैकर डेजी
Dhanbad News:रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में संदिग्ध सामानों व अपराधियों को पकड़ने में रेल पुलिस को होगी आसानी.
Dhanbad News:धनबाद व आसपास के स्टेशनों की सुरक्षा के लिए स्निफर ब्रूनो व डेजी डॉग धनबाद आरपीएफ को मिला है. इसमें ब्रूनो को ट्रेनों में विस्फोटक की पहचान कर उसे खोजना है जबकि यात्रियों या फिर रेलवे की संपत्ति की चोरी करने वालों को पकड़ने की जिम्मेवारी डेजी को दी गयी है. ये दोनों आरपीएफ के डॉग हैं. स्निफर ब्रूनो मेल है, जबकि ट्रेकर डेजी फिमेल है. पहली बार धनबाद आरपीएफ को फिमेल डॉग मिला है. आरपीएफ को दो खोजी डॉग मिलने से संदिग्ध सामानों व अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी.
भाई-बहन हैं दोनों, दिल्ली में दी गयी है ट्रेनिंग
दोनों की ट्रेनिंग छह बटालियन दयाबस्ती, दिल्ली में करायी गयी है. वहां से लौटने के बाद दोनों की ड्यूटी शुरू हो गयी है. खास बात है कि दोनों भाई व बहन हैं. बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के डॉग है. दोनों का जन्म 15 अगस्त 2023 को हुआ है. ब्रूनो और डेजी दोनों की नवंबर में एसएसबी देहरा राजस्थान से लाया गया है. धनबाद आरपीएफ के पास पहले से एक स्निफर डॉग है. इसका नाम जैक है. वह मेल है. वह छह साल हो गया है. इसका काम सिर्फ विस्फोटक व अन्य संवेदनशील चीजों को सूंघ कर पहचान कर उसे पकड़वाना है. इसकी मदद से धनबाद स्टेशन होकर गुजरने वाली ट्रेनों के साथ-साथ प्लेटफॉर्मों की जांच की जाती है.
दिया जाता है रेडिमेड खाना
तीनों डॉग को रेडिमेड खाना दिया जा रहा है. हर माह 45 हजार रुपये तीनों के खाना पर खर्च होता है. पहले चिकन बना कर दिया जाता था. बाद में इसमें बदलाव किया गया. अब डॉग को सिर्फ रेडीमेड खाना ही दिया जा रहा है.
ये हैं हैंडलर : स्निफर ब्रूनो का हैंडलर धर्मेंद्र कुमार सिंह है. वहीं सहायक रजनीश कुमार यादव है. वहीं ट्रेकर डेजी का हैंडलर सुशील कुमार और सहायक बीएन मंडल है.एक ही मां के पांच डॉगी की हुई ट्रेनिंग
एसएसबी देहरा राजस्थान से दोनों डॉग को खरीदा गया है. एक ही मां के पांचों डॉग की ट्रेनिंग एक साथ करायी गयी है. इसमें एक मेल ब्रूनो व फीमेल डेजी को धनबाद भेजा गया है. जबकि स्निफर लूआ को मुंबई आरपीएफ, मीना ट्रेकर को द्वारिका, डीयू ट्रेकर को पोरबंदर भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है