20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के 21 चेक पोस्ट में अब तक 1.37 करोड़ रुपये कैश, 44 किलो चांदी जब्त

62 लाख रुपये कैश व 44 किलो चांदी के मामले की सुनवाई कर रहा इनकम टैक्स विभाग

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

लोकसभा चुनाव को लेकर बनाये गये चेक पोस्ट में भारी मात्रा में कैश व चांदी जब्त किये गये हैं. नामांकन से लेकर अब तक 1.37 करोड़ रुपये कैश व 44 किलो चांदी जब्त हुए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद में 21 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. चेक पोस्ट पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. जब्त 44 किलो चांदी की कीमत लगभग 33 लाख रुपये है. इनमें से 62 लाख रुपये कैश व 44 किलो चांदी मामले पर इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई कर रहा है. जबकि 10 लाख से कम कैश के मामले पर जिला स्तरीय कमेटी कार्रवाई कर रही है. अब तक जिला स्तरीय कमेटी की ओर से नौ मामले में कैश रिलीज किया गया, जबकि पांच मामलों पर कार्रवाई चल रही है. ज्ञात हो कि धनबाद में चार, झरिया में चार, बाघमारा में चार, टुंडी में तीन, निरसा में तीन व सिंदरी में तीन चेक पोस्ट बनाये गये हैं. इसके अलावा 63 फ्लाइंग स्क्वायड टीम घूम-घूमकर जांच कर रही है. 10 लाख से अधिक कैश पकड़े जाने पर इन्कम टैक्स विभाग के स्तर से कार्रवाई हो रही है. जबकि दस लाख से कम कैश के मामले में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा सुनवाई की जा रही है. जिला स्तरीय टीम के अध्यक्ष डीडीसी सदात अनवर हैं. जबकि संयोजक राज्य कर पदाधिकारी डीएन राय व सदस्य कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार हैं.

बैंकों पर भी नजर रख रही टीम :

जिला स्तरीय टीम प्रतिदिन बैंकों से रिपोर्ट ले रही है. संदेहास्पद खाता में जमा व निकासी पर बैंक से उसकी डिटेल ले रही है. अगर कोई खाता बंद है और अचानक उसका ट्रांजेक्शन बढ़ रहा है तो उसकी अलग से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें