चिरकुंडा में बाइक से 1.38 लाख रुपये जब्त
Dhanbad News:चिरकुंडा इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर मंगलवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम ने बाइक से एक लाख 38 हजार रुपये जब्त किया है.
Dhanbad News:झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर चिरकुंडा इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर मंगलवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम ने बाइक से एक लाख 38 हजार रुपये जब्त किया है. जब्त राशि बराकर स्टेशन रोड निवासी शंभुनाथ साव की है. श्री साव ने उक्त राशि एसबीआइ कुमारधुबी शाखा में जमा करने के लिए जा रहे थे. इस संबंध में चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि वाहन जांच के दौरान लगातार राशि की बरामदगी की जा रही है और यह अभियान जारी रहेगा. मौके पर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार सिंह, उमाकांत चौबे, एएसआइ वीरेश तिग्गा, जयदेव बास्की, परिमल दत्ता सहित पुलिस बल शामिल थे.
निरसा में कार से 67 हजार आठ सौ रुपये जब्त
निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसएनल ऑफिस के समीप एनएच-19 के दिल्ली लेन पर एफएसटी टीम ने मंगलवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान एक वाहन से 67 हजार 800 रुपये जब्त किया है. निरसा पुलिस जब्त रुपया आयकर विभाग धनबाद में जमा कराने की प्रक्रिया कर रही है. पुलिस वाहन में सवार युवक से पूछताछ कर रही है. निरसा थानेदार मंजीत कुमार ने कहा कि मंगलवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान निरसा से धनबाद की ओर जा रही कार से मुगमा के वृंदावन पूर निवासी प्रकाश चौहान के पास से 67 हजार 800 रुपये जब्त किया गया. पुलिस प्रकाश चौहान से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है