21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : मैथन चेकपोस्ट पर दो वाहनों से 11.38 लाख व बैंक मोड़ से 8.62 लाख जब्त

मैथन चेकपोस्ट पर दो वाहनों से 11.38 लाख व बैंक मोड़ से 8.62 लाख जब्त

कड़ाई से हो रही है बंगाल बॉर्डर पर वाहनों की जांच

dhanbad news : झारखंड-बंगाल सीमा पर मैथन ओपी अंतर्गत एनएच के चेकपोस्ट पर शुक्रवार रात लगभग एक बजे दो वाहनों से 11 लाख 38 हजार रुपये जब्त किये गये. वहीं शनिवार को एफएसटी की टीम ने बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से आठ लाख 62 हजार रुपये बरामद किया है. उक्त व्यक्ति बैग में पैसे लेकर जा रहा था. जांच के दौरान एफएसटी की टीम ने उसे रोका. बैग की जांच में पैसे बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर रुपये को जब्त करते हुए ट्रेजरी में जमा कराया गया है. एनएच के चेकपोस्ट पर कार संख्या जेएच-10 सीजे-8820 से 10 लाख रुपये जब्त किये गये. यह कार हरजिंदर सिंह (मानगो, जमशेदपुर) ट्रांसपोर्टर की है. दूसरी कार संख्या जेएच 10 सीएस 2016 से एक लाख 38 हजार रुपये जब्त किये गये, जो कोलकाता के चेतन सिंघानिया के हैं. ट्रांसपोर्टर हरजिंदर सिंह के वाहन से जब्त 10 लाख रुपये के मामले में मैथन थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने आयकर विभाग धनबाद को सूचित कर दिया है. इनकम टैक्स अधिकारी धनबाद धनेश्वर महतो के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मैथन ओपी में ट्रांसपोर्टर हरजिंदर सिंह से पूछताछ कर रही है.

सिंदरी में है व्यासाय

सूत्रों के अनुसार पूछताछ में हरजिंदर सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा पैसा है, जिसे बराकर (बंगाल) से सिंदरी ले जा रहा था. इनकम टैक्स अधिकारी पूछताछ के बाद अपनी रिपोर्ट विभाग के वरीय अधिकारियों को सौंपेंगे. यदि पूछताछ में अधिकारी संतुष्ट नहीं होते हैं, तो आगे की कार्रवाई की जायेगी. जानकर सूत्रों का कहना है कि श्री सिंह का कारोबार सिंदरी रेलवे साइडिंग में है जो कोयला ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ा हुआ है.

देर रात चेकिंग के दौरान बीडीओ मधु कुमारी, मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन सहित अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे. जिस कार से 10 लाख रुपए बरामद किये गये हैं, उसके चालक राजेश कुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्टर ने भाड़ा पर गाड़ी ली थी और गाड़ी में पैसे की कोई जानकारी उसे नहीं थी. ट्रांसपोर्टर के वाहन को छुड़ाने को लेकर काफी प्रयास किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें