अधिकारी का मोबाइल चोरी कर खाते से 3.25 लाख रुपये उड़ाये, चिरकुंडा से एक गिरफ्तार
चिरकुंडा में साइबर अपराध में एक युवक पकड़ाया
रांची साइबर पुलिस गिरफ्तार युवक को ले गयी अपने साथ..चि
रकुंडा.
राज्य के एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी का धनबाद रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी कर उनके खाते से तीन लाख 25 हजार रुपये उड़ा लिये गये. घटना दो मई की है. इस मामले में मोबाइल लोकेशन के आधार पर रांची साइबर पुलिस मुख्य आरोपी चिरकुंडा थानांतर्गत तालडांगा नेहरू रोड के लायकडीह निवासी संतोष कुमार मंडल (पिता शत्रुघ्न मंडल) को शनिवार को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गयी. इस संबंध में अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा जांच पड़ताल के बाद रांची साइबर थाना में कांड संख्या 130/24, भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था. रांची साइबर पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से चुराया गया एंड्राइड मोबाइल, कोटक महिंद्रा बैंक का अकाउंट डिटेल्स, फेडरल बैंक का अकाउंट डिटेल्स, इंडियन बैंक का अकाउंट डिटेल्स मिलने की बात कही है. रांची साइबर पुलिस के अनुसार मामले में पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है.देवघर में हुई रकम की निकासी :
बताया जाता है कि राज्य के एक बड़े अधिकारी का बैग धनबाद स्टेशन के पास साइबर अपराधियों ने चुरा लिया था. उसमें दो मोबाइल सहित अन्य सामान थे. साइबर अपराधियों ने चुराये मोबाइल का पासवर्ड खोलकर उनके बैंक खाते से 3 लाख 25 हजार रुपये उड़ा लिये. देवघर जिले की विभिन्न एटीएम से राशि की निकासी व ट्रांसफॉर्मर की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है