17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : धनबाद में विभिन्न स्थानों से रु36. 85 लाख नकद बरामद, जानिये किसका है पैसा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे विशेष जांच अभियान के दौरान बरामद किये गये पैसे

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे विशेष जांच अभियान के दौरान सोमवार को 36 लाख 85 हजार रुपये नकद जब्त किये गये. इसमें 28.50 लाख रुपये एक टमाटर व्यवसायी के हैं. सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्र व चिरकुंडा चेकपोस्ट में जांच के दौरान एफएसटी व एसएसटी ने 36 लाख 85 हजार 500 रुपए नकद बरामद किये.

बाइक की डिक्की से बरामद की गयी राशि :

उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से जांच के दौरान एक टीम ने 28 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये. यह रकम प्रमोद कुमार नामक टमाटर व्यवसायी की बतायी जाती है. दूसरी टीम ने एक लाख 30 हजार रुपये बरामद किये. यह रकम मनोज खटीक नामक व्यवसायी की बतायी जा रही है. बाइक की डिक्की से ही राशि बरामद हुई है. धनबाद थाना क्षेत्र के झारूडीह स्थित कार्मेल स्कूल के पास से निरसा थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी विश्वजीत पाल की बाइक की डिक्की से पांच लाख 15 हजार व चिरकुंडा चेक पोस्ट से बराकर के व्यवसायी सन्नी बरनवाल की बाइक की डिक्की से एक लाख 90 हजार 500 रुपये नकद बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि 11 नवंबर 2024 तक जिले में कुल 2 करोड़ 71 लाख 90 हजार 698 रुपए की नकद राशि बरामद की गयी है. इसमें सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से चार लाख 45 हजार 200, निरसा से 54 लाख 48 हजार 374, धनबाद विधानसभा क्षेत्र से एक करोड़ 8 लाख 12 हजार 054, झरिया से 11 लाख 73 हजार, टुंडी से 9 लाख 26 हजार 800 व बाघमारा से 83 लाख 85 हजार 270 रुपये की नकद राशि बरामद की गयी है. वहीं सी-विजील में 27 व कंट्रोल रूम में तीन शिकायत प्राप्त हुई थी. सभी शिकायतों का निष्पादन समय पर कर दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, वसे-वैसे सभी चेक पोस्ट पर व सभी टीमों को कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें