DHANBAD NEWS : धनबाद के भाजपा नेता दुमका विस चुनाव प्रभारी की गाड़ी से 4 लाख 61 हजार रुपये बरामद
पूछताछ के बाद वाहन चालक और सत्येंद्र सिंह को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया
दुमका एफएसटी टीम ने भारतीय जनता पार्टी के दुमका चुनाव प्रभारी सत्येंद्र सिंह की गाड़ी से 4 लाख 61 हजार रुपये बरामद किया है. धनबाद के भाजपा नेता श्री सिंह को पूछताछ के लिए नगर थाना लाया गया. जहां पूछताछ के बाद वाहन चालक और सत्येंद्र सिंह को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के दुमका विधानसभा चुनाव प्रभारी सत्येंद्र सिंह दुमका के अग्रसेन भवन में रुके हुए थे. उनकी गाड़ी दूसरे स्थान पर खड़ी थी. इसी क्रम में एफएसटी की टीम ने दीनदयाल बेसरा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की और श्री सिंह की गाड़ी से 4 लाख 61 हजार रुपये बरामद कर लिया. पुलिस ने रुपये को जब्त कर लिया है और श्री सिंह को नगर थाना बुलाकर बयान रिकॉर्ड किया गया है. श्री सिंह दुमका के मतदाता नहीं हैं. चुनाव के वक्त ऐसे राजनीतिक व्यक्ति जो यहां के मतदाता नहीं हैं, उन्हें क्षेत्र चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही छोड़ देना था. श्री सिंह ने होटल तो छोड़ दिया, पर उनके मुताबिक उनके चालक की तबीयत खराब हो गयी, इसलिए उन्हें श्री अग्रसेन भवन में रुकना पड़ा. चुनाव प्रभारी श्री सिंह का कहना है कि सारा पैसा सोमवार की रात को ही बूथ व पोलिंग एजेंट को नाश्ता आदि के लिए दे देना था. अचानक चालक की तबीयत खराब हो गयी, इसलिए होटल छोड़कर अग्रसेन भवन में ठहर गए. दोपहर को चालक किसी काम से वाहन लेकर गया था. एफएसटी की टीम ने उसे पैसों के साथ पकड़ लिया.
कौन हैं सत्येंद्र कुमार :
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार अभी दुमका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रभारी हैं. पिछले कुछ दिनों से दुमका में ही कैंप कर रहे थे. श्री कुमार जियाडा के पूर्व निदेशक भी हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के चुनाव अभिकर्ता भी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है