Loading election data...

DHANBAD NEWS : बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी के ड्राइवर से छीने पांच लाख रुपये

स्टाफ के पेमेंट के लिए पैसा निकालने अपने रिश्तेदार के साथ बैंक पहुंचे थे व्यवसायी, सिटी सेंटर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:48 AM

धनबाद थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक से रुपया निकाल कर घर जा रहे व्यवसायी से अपराधियों ने पांच लाख रुपये और लैपटॉप छीनकर सर्किट हाउस की तरफ फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन की. मामले में पीड़ित व्यवसायी कतरास भगत मुहल्ला निवासी विनय कुमार वर्मन ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल दुर्गा नामक उनका प्रतिष्ठान है. वह कतरास, बाघमारा के अलावा नोयडा में भी काम कर रहे हैं. वह शुक्रवार को अपने ड्राइवर संदीप और एक रिश्तेदार के साथ सिटी सेंटर स्थित बैंक से पांच लाख रुपये निकाल कर अपने लैपटॉप वाले बैग में डाल दिया. बैंक से निकलने के बाद बैग अपने स्टाफ संदीप को दे दिया. वह आगे आगे चलकर सड़क पार कर अपनी गाड़ी के पास जा रहे थे. ड्राइवर और उनका रिश्तेदार पीछे था. तभी काले रंग की बाइक पर सवार दो लोग तेज गति से आये. पीछे बैठे अपराधी ने लैपटॉप छीन लिया. वह आसमानी रंग का शर्ट पहने हुए था. वह थोड़ा मोटा था. जब तक वे कुछ समझ पाते, तब-तक अपराधी भाग गये थे. घटना के बाद धनबाद थाना की पुलिस के साथ ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार भी पहुंचे.

घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस :

घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. विनय ने तुरंत धनबाद थाना पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस ने बैंक के अंदर का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं दिखा. उसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमराें को खंगाल रही है. कतरास में लिंक फेल था, तो पैसा निकालने पहुंचे थे धनबाद : विनय लेबर पेमेंट के लिए पैसा निकालने पहले कतरास स्थित बैंक गये थे. वहां लिंक फेल था, इसके बाद उन्होंने धनबाद से पैसे की निकासी की. इसके बाद छिनतई की घटना हुई. कोटचारों तरफ विशेष चेकिंग अभियान लगा दिया गया है. आस पास लगे सीसीटीवी कैमराें को खंगाला जा रहा है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस काम कर रही है.

दीपक कुमार,

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version