रेलकर्मी के खाते से साढ़े नौ लाख रुपये उड़ाये, मांगने पर मां-बेटे की पिटाई
रेलकर्मी के बैंक खाते से लिंक मोबाइल को हैक कर साढ़े नौ लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. इस मामले में पैसे मांगने गये मां-बेटे की गुरुवार को आरोपी व उसके परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी.
रेलकर्मी के बैंक खाते से लिंक मोबाइल को हैक कर साढ़े नौ लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. इस मामले में पैसे मांगने गये मां-बेटे की गुरुवार को आरोपी व उसके परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. वरीय संवाददाता, धनबाद. रेलकर्मी के बैंक खाते से लिंक मोबाइल को हैक कर साढ़े नौ लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. इस मामले में पैसे मांगने गये मां-बेटे की गुरुवार को आरोपी व उसके परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़ित मां-बेटे शिकायत लेकर धनबाद थाना पहुंचे, जहां से उन्हें एसएनएमएमसीएच दिया गया. इधर एसएनएमएमसीएच में घायल मां और बेटे को भर्ती कराया गया है. क्या है मामला : घायलों में बरमसिया एफसीआइ के पास रहने वाले सुयश कुमार शुक्ला व उसकी मां वीणा शुक्ला शामिल हैं. सुयश ने बताया कि उनके पिता विजय कुमार शुक्ला का बैंक खाता एसबीआइ चीरागोड़ा शाखा में है. उक्त खाता उनके मोबाइल से लिंक है. बताया कि कुछ माह पूर्व उसका परिचय माडा कॉलोनी निवासी सौरव प्रताप सिंह से हुआ था. सुयश ने आरोप लगाया कि सौरव कई बार कॉल करने के लिए उसका मोबाइल लेता था. इसी बीच उसने उसका मोबाइल हैक कर लिया. बाद में किसी काम से बैंक जाने पर पिता के खाते से साढ़े नौ लाख रुपये निकासी की जानकारी मिली. बैंक अधिकारियों से पूछने पर पता चला कि सौरव प्रताप सिंह ने अलग-अलग तिथियों पर राशि की निकासी की है. जिसके बाद सुयश ने एटीएम ब्लॉक करा दिया. सौरव को फोन इस संबंध में पूछने पर उसने मोबाइल बंद कर लिया. तब वे लोग सौरव के घर गये, जहां सौरव के परिजन पैसे लौटाने को तैयार हो गए. लेकिन बाद में उनलोगों ने 26 जून को धनबाद थाना में सुयश के खिलाफ अपहरण का झूठा केस दर्ज करा दिया. इसके बाद सुयश पैसे की मांग को लेकर सौरव प्रताप सिंह व उसके परिजनों से संपर्क करते रहे. गुरुवार को सौरव के पिता उदय शंकर सिंह ने उन्हें लौटाने के लिए माडा कॉलोनी स्थित घर पर बुलाया था. वहां सुयश के साथ उसकी मां वीणा शुक्ला भी गई. वहां पहुंचने पर सौरव व उसके परिवार के लोगों ने उन दोनों मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आयी है. इस संबंध धनबाद थाना प्रभारी ने बताया कि घायल मां-बेटे की इंज्युरी काटकर उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है