20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : विस चुनाव : वाहन जांच के दौरान जिले में 95.13 लाख रुपये जब्त

विभिन्न जगहों की चेकिंग अभियान में 95 लाख से अधिक रुपये जब्त किये गये

dhanbad news : धनबाद के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के सिलसिले में आचार संहिता लागू होने के बाद से निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप गठित उड़न दस्ते और पुलिस टीमें लगातार कड़ाई बरत रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि जांच के क्रम में बुधवार को महुदा, बैंक मोड़, धनसार, तोपचांची व पाथरडीह थाना क्षेत्र से आठ अलग-अलग वाहनों से करीब 95.13 लाख रुपये नकद बरामद हुए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी है. साथ ही, मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नकद राशि, शराब सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए 11 इंटर स्टेट तथा पांच इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाये गये हैं, जहां लगातार आने-जाने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है. इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखकर कड़ाई से जांच कर रही हैं. उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की अलसुबह तीन बजे महुदा थाना क्षेत्र के तेलमच्चो स्थित इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकनाका से जांच के दौरान एक वाहन से 71 लाख 97 हजार रुपये तथा एक अन्य वाहन से दो लाख रुपये एफएसटी व एसएसटी ने बरामद किये. वहीं बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से टीम ने आठ लाख 44 हजार 431 रुपये व धनसार थाना क्षेत्र से तीन लाख 59 हजार 950 रुपये जब्त किये. साथ ही, चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर ब्रिज पर बनाये गये इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर एक वाहन से 3 लाख 50 हजार रुपये एवं एक अन्य वाहन से 54 हजार रुपये, तोपचांची थाना क्षेत्र से दो लाख 18 हजार 800 रुपये और लोयाबाद थाना गेट के समीप 60 हजार रुपये बरामद किये गये. वहीं पाथरडीह में भी 2.30 लाख रुपये जब्त किये गये.

पूछताछ करने पर नोटों से भरा बैग झाड़ी में फेंक भागने लगे

: महुदा में एक एसयूवी जेएच 10बीवाइ 9655 से 71.97 लाख रुपये जब्त हुए. चालक और उसमें सवार पांच लोगों को महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार ने थाना लाकर पूछताछ की. सूचना पर इनकम टैक्स के अधिकारी व बाघमारा एसडीपीओ पीके सिंह महुदा थाना पहुंचे. चेकनाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि गाड़ी रॉन्ग साइड से बोकारो से धनबाद में प्रवेश कर रही थी. पूछने पर सवारों ने बताया कि वे रांची से आ रहे हैं. जांच करने पर वे नोटों से भरा बैग झाड़ी में फेंक कर भागने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें