धनबाद.
पीके राॅय मेमोरियल कॉलेज की मेजबानी में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स धनबाद में आयोजित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के दो दिवसीय अंतर कॉलेज एथलेटिक्स मीट का समापन मंगलवार को हो गया. इसमें मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार धनंजय कुमार सिंह व डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी मौजूद थे. प्राचार्य डॉ किरण ने शॉल आदि देकर उनका स्वागत किया. मौके पर पीके रॉय कॉलेज के परीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह मौजूद थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. प्रतियोगिता में 13 कॉलेजों के कुल 103 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.क्या रहा परिणाम :
प्रतियोगिता में आरएसपी झरिया को ओवरऑल विजेता घोषित किया गया. पुरुष वर्ग में भी आरएसपी झरिया विजेता रहा. जबकि पीके राय कॉलेज धनबाद की टीम उपविजेता रही. वहीं महिला वर्ग का विजेता संयुक्त रूप से बीएसके कॉलेज मैथन व आरएसपी कॉलेज झरिया तथा उपविजेता केबी कॉलेज बेरमो की टीम रही. पीके राॅय कॉलेज के अर्सनान अली व बीएसके मैथन की अनीता दास को बेस्ट धावक का अवॉर्ड दिया गया.कौन-कौन से कॉलेज थे शामिल :
प्रतियोगिता में बीबीएमकेयू पीजी विभाग, बीएस सिटी कॉलेज बोकारो, स्वामी सहजानंद कॉलेज चास, बीएसके कॉलेज मैथन, जीएन कॉलेज धनबाद, पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद, चास कॉलेज चास, केएसजीएम कॉलेज निरसा, बीबीएम कॉलेज बलियापुर, आरएसपी कॉलेज झरिया, एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद, बाघमारा कॉलेज, बाघमारा व केबी कॉलेज बेरमो के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है