आरटीइ : स्व घोषणा पत्र के साथ जमा करें प्रमाण पत्र, फिर होगा नामांकन

मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर बीपीएल कोटा से नामांकन को लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से इसकी सूची जारी कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 1:04 AM
an image

संवाददाता, धनबाद.

जिले के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर बीपीएल कोटा से नामांकन को लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से इसकी सूची जारी कर दी गयी है. हालांकि रविवार व सोमवार को छुट्टी होने के कारण नामांकन नहीं हुए. मंगलवार को सभी विद्यालय खुलेंगे. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया तेज हो जायेगी. इसके लिए चयनित बच्चों के अभिभावकों को बच्चे से संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ ही स्व घोषणा पत्र डीएसई ऑफिस में जमा कराना है. जिसकी रसीद दी जायेगी. जिले लेकर संबंधित स्कूल जाने पर नामांकन लिया जायेगा.

क्या होगा स्व घोषणा पत्र में :

स्व घोषणा पत्र में अभिभावकों को लिखित में देना है कि उनके द्वारा जो भी प्रमाण पत्र व कागजात दिये जा रहे हैं, वह सही हैं. अगर कोई भी प्रमाण पत्र गलत मिलता है तो बच्चे का नामांकन रद्द किया जा सकता है. कागजात जमा करने के बाद उसका मिलान कर रसीद दी जायेगी. इस रसीद को लेकर संबंधित निजी विद्यालय में जाना है. वहां बच्चे का नामांकन लिया जायेगा.

जल्द जारी होगी दूसरी सूची :

नामांकन प्रक्रिया के साथ ही स्कूलों में खाली रह गयी सीटों की सूची भी तैयार की गयी है. जल्द ही उन सीटों को भरने के लिए आवेदन मांगा जायेगा. इसके बाद दूसरी चयन सूची जारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version