Dhanbad News : फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग के एवज में 10 हजार रुपये मांग करने पर सीएस कार्यालय में हंगामा
पैसे की मांग करने पर पुलिस लेकर सीएस कार्यालय पहुंचा अभ्यर्थी, स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों ने मामला कराया शांत
फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग के एवज में अभ्यर्थी से पैसे की मांग करने के मामले को लेकर शुक्रवार को कोर्ट मोड़ स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ. सीएस कार्यालय के एक क्लर्क द्वारा अभ्यर्थी से ट्रेनिंग कराने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की गयी थी. उक्त अभ्यर्थी का रिश्तेदार पुलिस विभाग में कार्यरत है. अभ्यर्थी ने इसकी सूचना अपने रिश्तेदार को दी. रिश्तेदार ने फोन कर धनबाद थाने की पुलिस को सीएस कार्यालय भेज दिया. सीएस कार्यालय पहुंची पुलिस उक्त क्लर्क को पकड़ पूछताछ करने लगी. इसी बीच अभ्यर्थी हंगामा करने लगा.
वरीय अधिकारियों के पहुंचने के बाद शांत हुआ मामला :
मामला बढ़ता देख सीएस कार्यालय के वरीय अधिकारी पहुंचे और मामला शांत कराया. बाद में क्लर्क ने अभ्यर्थी और पुलिस कर्मियों से माफी मांगी. सीएस कार्यालय के वरीय अधिकारियों की अनुशंसा पर अभ्यर्थी को सदर अस्पताल में ट्रेनिंग पर रख लिया गया है. बता दें कि फार्मासिस्ट की पढ़ाई पूरी करने के बाद अभ्यर्थी को तीन माह की ट्रेनिंग लेनी अनिवार्य है. सीएस की अनुशंसा पर सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में किसी भी अभ्यर्थी को ट्रेनिंग प्रदान की जाती है. वर्तमान में सदर अस्पताल में कई छात्र पहले से ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हुए है. उक्त क्लर्क ने पैसे के एवज में सदर अस्पताल में ट्रेनिंग दिलाने की बात अभ्यर्थी से कही थी. हालांकि, मामला सामने आने के बाद सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने क्लर्क मनोज मंडल से स्पष्टीकरण मांगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है