बाघमारा. पंचायत समिति की मासिक बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रमुख गीता देवी की अध्यक्षता में हो हंगामे के बीच सम्पन्न हो गयी. बैठक में महुदा के पंचायत समिति सदस्य ने 1054 जन्म प्रमाण पत्र एक साल बीत जाने के बावजूद जारी नहीं होने का मुद्दा उठाया. किसी अधिकारी के पास इसका जवाब नहीं था. सिनीडीह पंचायत समिति पिंटू बरनवाल ने आयुष्मान योजना में हृदय रोग का इलाज असर्फी अस्पताल नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस अस्पताल में हृदय रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर बैठते हैं तो इलाज क्यों नहीं हो. इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभाष कुमार सिन्हा ने कहा कि किस अस्पताल किस बीमारी का इलाज होगा, इसकी सूची जारी कर दी जायेगी. उपप्रमुख रंजीत कुमार सिंह ने मांदरा पंचायत के सेंट्रल केंदुआडीह स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिये जाने के बाद की स्थिति का मुद्दा उठाया. झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बाघमारा में पंसस सुरेश रजक ने आरओ लगाने का प्रस्ताव दिया. मौके पर बीडीओ डॉ सुषमा आनंद, अंचल अधिकारी रवि भूषण प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभाष कुमार सिन्हा, बीइइओ अहमद हुसैन, सीआइ नरेंद्र कुमार सिंह, बीसीओ रघुवंश भारती, उत्तम कुमार, प्रेमलता सिंह, बीपीओ दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है