SNMMCH : नवजात के पिता ने रातभर किया इंतजार, सुबह दूसरे मरीज को ले जा रही थी एंबुलेंस, हंगामा

नवजात को रिम्स ले जाने के लिए पिता ने गुरुवार की रात बुक की थी 108 एंबुलेंस, हंगामा के बाद दूसरे मरीज को एंबुलेंस से उतार नवजात को भेजा गया रिम्स

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:54 AM

नवजात को रिम्स लेकर जाने के लिए दुमका रोहित कुमार टुंडू में गुरुवार की रात 108 एंबुलेंस की बुकिंग की. रात भर इंतजार किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. सुबह लगभग 10 बजे एंबुलेंस पहुंची. एसएनएमएमसीएच में भर्ती दूसरे मरीज को लेकर जाने लगी. यह देख नवजात के पिता रोहित भड़क गये और हंगामा करने लगे. सूचना पर 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली एजेंसी के प्रबंधक पहुंचे. उन्होंने दूसरे मरीज को एंबुलेंस से उतारा और नवजात को उक्त एंबुलेंस से रिम्स के लिए रवाना किया. मामले में एजेंसी के प्रबंधक केशव कुमार ने तकनीकी गड़बड़ी की बात कही है.

क्या है मामला :

गुरुवार की सुबह एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में नवजात को जन्म हुआ. उसे कई तरह की तकलीफ थी. चिकित्सकों ने गुरुवार की रात नवजात को रिम्स रेफर कर दिया. उसके पिता रोहित कुमार टुडू ने 108 एंबुलेंस की बुकिंग की. उन्हें बताया गया कि सभी एंबुलेंस रांची गयी हुई है. लौटने पर एंबुलेंस उपलब्ध करा दिया जायेगा. रातभर इंतजार के बाद सुबह 10 बजे एसएनएमएमसीएच में एंबुलेंस पहुंची. लेकिन देवघर के मरीज को ले जाने लगी. इसके बाद नवजात के पिता ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने एंबुलेंस को जाने से रोक दिया. बाद में एंबुलेंस के चालक ने इसकी सूचना प्रबंधक को दी. बताया जाता है कि देवघर के मरीज के परिजनों ने शुक्रवार की सुबह रेफर होने के आधे घंटे पहले ही एंबुलेंस की बुकिंग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version