वरीय संवाददाता, धनबाद,
एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) कपिल चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में क्राइम मीटिंग आयोजित की गयी. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के भी विभिन्न थाना व ओपी के प्रभारी उपस्थित थे. एसपी श्री चौधरी ने सभी थाना में लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि अधिकारी साइबर अपराध को लेकर विशेष सतर्कता बरते. साइबर अपराध से बचाव के लिए जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने, स्थानीय जनता से मित्रवत संबंध स्थापित करने की बात कही, ताकि अपराध नियंत्रण के साथ समाज में पुलिस के प्रति सहयोग की भावना को अधिक मजबूत किया जा सके. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा आनंद ज्योति मिंज, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) दीपक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-2 संदीप कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक साइबर संजीव कुमार समेत कई थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे.यह भी पढ़ें
केंदुआडीह थाना प्रभारी भी सस्पेंड, चरणजीत प्रसाद बने बाघमारा थानेदार
धनबाद.
युवक की पिटाई मामले में अब केंदुआडीह थाना प्रभारी आरके ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं धनबाद थाना में पदस्थापित चरणजीत प्रसाद को बाघमारा का थाना प्रभारी बनाया गया है. इस आलोक में शुक्रवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. गौरतलब है कि अमित कुमार दास पिछले दिनों अपनी पत्नी को लेने केंदुआडीह थाना स्थित ससुराल गया था. आरोप है कि वहां थाने लाकर युवक की पिटाई की गयी. पांच जून को युवक की पिटाई मामले में ही केंदुआडीह थाना के दारोगा नेहरू लाल सोय को सस्पेंड कर दिया गया था. अब थाना प्रभारी पर कार्रवाई की गयी है. वहीं जेएमएम के एक कार्यकर्ता की पिटाई मामले में बाघमारा थानेदार सुजीत कुमार को पिछले दिनों सस्पेंड कर दिया गया है. बाघमारा थानेदार पर आरोप था कि उन्होंने चुनाव के दिन जेएमएम के एक कार्यकर्ता के पिटाई कर दी थी. इसकी शिकायत जेएमएम के नेताओं ने एसएसपी से की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है