पुटकी.
पीबी एरिया के भागाबांध कोलियरी में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत अमरेश सिंह (52) का निधन रविवार को हृदय गति रुकने से हो गया. जानकारी के अनुसार अमरेश बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने के पश्चात अपने कार्यस्थल पर चक्कर आने से गिर पड़े. आनन-फानन में सहकर्मी उसे लेकर सेंट्रल अस्पताल धनबाद ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर रविवार शाम को कर्मी की पत्नी रेखा देवी ने प्रबंधक के समक्ष आश्रित नियोजन के लिए छोटे पुत्र गौरव कुमार सिंह का प्रस्ताव रखा. इस पर प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सहमति बन गयी. पुत्र को तत्काल प्रोविजनल नियोजन दिया गया. मौके पर पीओ आरके शर्मा, मैनेजर जेके सिंह, भरत मल्लिक के अलावा यूनियन प्रतिनिधियों में दिलीप मोदक ( एटक ), संजीव दास, अयोध्या मिश्रा, बीएन झा (बीएमएस), नगीना राय, कयूम खान ( राकोमयू ), रामविलास राम, निरंजन महतो ( बीसीकेयू ), रामबिलास राम, अशोक मौर्या, किशोर महतो, रामजीत मौर्या, जितेंद्र शर्मा, भोला गोप, गणेश भुईयां, विनोद सिंह, कार्तिक महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है