शहर के कोयला नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्लास के दौरान चलता हुआ पंखा अचानक छात्रों पर गिर गया. हादसे में दो छात्र घायल हो गये. दोनों का इलाज बीसीसीएल के जगजीवन नगर सेंट्रल हॉस्पिटल में कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए उनके परिजनों के हवाले कर दिया. घटना स्कूल की पांचवीं कक्षा के सी सेक्शन में घटी. घायल छात्रों में ऋत्विक राज और सात्विक सिंह शामिल हैं. हालांकि एक अन्य छात्र के भी चोटिल होने की बात कही जा रही है. छात्रों के अनुसार, पंखा गिरने की घटना फोर्थ पीरियड में घटी. उस वक्त मैथ की पढ़ाई हो रही थी. एक छात्र की मां ने प्रभात खबर को बताया कि उनके पास पूर्वाह्न 11 बजे स्कूल से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि स्कूल में फैन गिरने से उनका बच्चा घायल हो गया है. परिजन स्कूल पहुंचे, तो पता चला कि दो छात्र घायल हुए हैं. स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग बच्चों को लेकर बीसीसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल चले गये थे. वहां जाने पर पता चला कि बच्चों का प्राथमिक उपचार हो गया है.
पंखा गिरते ही मची अफरातफरी :
घायल छात्र ऋत्विक राज भूली का रहनेवाला है, वहीं सात्विक सिंह शहर के रघुवर नगर में रहता है. छात्रों के अनुसार पंखे की गड़गड़ाहट की आवाज से बच्चों में अफरातफरी मच गयी. उस वक्त क्लास ले रहे मैथ टीचर निखिल श्रीवास्तव घायल छात्रों को लेकर वहां से चले गये. इसके कुछ देर बाद स्कूल के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव, जूनियर विंग की प्रभारी पापिया चटर्जी और बड़ी संख्या में स्कूल के टीचिंग व नन-टीचिंग स्टाफ कक्षा में पहुंच गये. घटना के बारे में जानकारी ली. छात्रों के अनुसार, क्लाम रूम में जो पंखा गिरा है, उसमें काफी दिनों से तकनीकी खामी थी. पंखा अलग तरीके से आवाज करता था. छात्राें ने यह बात शिक्षकों काे बतायी थी. बावजूद इसके कुछ नहीं किया गया.कोट
क्लास रूम में सीलिंग फैन गिरने से एक छात्र को मामूली चोट आयी है. उसका इलाज स्कूल द्वारा करवाया गया. अभिभावक को इसकी सूचना दे गयी थी. बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है.एनएन श्रीवास्तव,
प्रिंसिपल, डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर, धनबादडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है