Loading election data...

DHANBAD NEWS : 294 करोड़ से ग्रामीण क्षेत्रों में 575 किलोमीटर तक सड़कों का होगा कायाकल्प

21 ग्रुप में बनेगी में सड़क, 11 ग्रुप का चल रहा काम, लगभग 110 किलोमीटर बन रही सड़क, आठ ग्रुप निविदा प्रक्रिया में

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 1:30 AM

ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का कायाकल्प होगा. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 294.93 करोड़ की लागत से 575 किलोमीटर तक सड़क बनेगी. 21 ग्रुप में सड़कों का काम होगा. प्रथम चरण में 11 ग्रुप का काम शुरू किया गया है. लगभग 110 किलोमीटर तक सड़क बनायी जा रही है. कुछ क्षेत्रों की सड़कों का काम पूरा भी हो गया है. आठ ग्रुप का काम निविदा प्रक्रिया में है. दो ग्रुप के काम का एकरारनामा हो चुका है. ग्रामीण कार्य विकास अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता सरजू प्रसाद रविदास ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बनने से विकास की गति में तेजी आयेगी. सड़कों के निर्माण में स्थानीय ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरीय पदाधिकारी के सहयोग से उच्च क्वालिटी के साथ योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. इस योजना में सभी प्रखंड के ग्रामीणों क्षेत्रों की सड़कों को लिया गया है.

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 90 किमी की मिल चुकी है स्वीकृति :

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 90 किलोमीटर तक सड़क की स्वीकृति मिल चुकी है. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की यह योजना है. इस योजना के प्राक्कलित राशि 83 करोड़ 77 लाख है. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version