Dhanbad News : दाखिल खारिज के लिए हलका कर्मचारी ने पैसे लिये और हो गये रिटायर, रैयतों ने देखा तो बना लिया बंधक

Dhanbad News : दाखिल खारिज के लिए हलका कर्मचारी ने पैसे लिये और हो गये रिटायर, रैयतों ने देखा तो बना लिया बंधक

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:40 PM
an image

Dhanbad News : केलियासोल प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार की शाम बादलपुर गांव के ग्रामीणों ने हल्का छह के रिटायर्ड कर्मचारी रमेश दास को डेढ़ लाख रुपये लेकर दाखिल-खारिज नहीं करने पर बंधक बना लिया. शुक्रवार को लोगों ने कार्यालय में कर्मचारी को देखा, तो उसकी फजीहत की, फिर बंधक बना लिया. घटना की जानकारी अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा को दी गयी. घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है. फिलहाल सुसुनलिया पंचायत भवन में रिटायर्ड कर्मचारी को बंधक बना कर रखा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पैसा वापस करने के बाद ही उसे मुक्त किया जायेगा.

क्या है आरोप

: बादलपुर के जगत मंडल, कोकिल रजक, नरेन रजक, पूर्व मुखिया सोम मरांडी का कहना है कि रमेश दास ने जमीन दाखिल ख़ारिज के लिए कई लोगों से लगभग डेढ़ साल पहले डेढ़ लाख रुपये लिये थे. पैसे लेकर काम नहीं किये और एक साल पहले रिटायर कर गये. उसके बाद भी संपर्क किया गया तो पैसा लौटाने के सवाल पर टाल-मटोल करने लगा. जैसे ही शुक्रवार को लोगों ने उसे अंचल कार्यालय में देखा, सभी भुक्तभोगियों को सूचना दी और संगठित होकर उसे पकड़ कर अपना पंचायत भवन ले गये. आरोप है कि चिरुडीह के लोगों से भी दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत लेने के बाद काम नहीं किया गया था. समाचार लिखे जाने तक रिटायर्ड कर्मचारी को ग्रामीणों ने बंधक बनाये रखा था.

सभी का पैसा लौटा देंगे : रमेश दास

इस संबंध में रिटायर्ड कर्मचारी रमेश दास ने कहा कि मुझे एक दिन का समय दिया जाये. सभी का पैसा वापस कर देंगे.

नहीं मिली है कोई शिकायत : सीओ

इस संबंध में केलियासोल के सीओ अशोक कुमार सिन्हा ने किसी कोई लिखित शिकायत नहीं की है. मेरे कार्यकाल के पहले की घटना घटी है. सेवानिवृत कर्मचारी को कुछ लोग साथ लेकर गये हैं. इसकी जानकारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version