सब पढ़े-मेक रूम फॉर अर्ली लर्निंग रीडिंग कैंपेन शुरू

प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में पठन कौशल के विकास के लिए चलेगा कैंपेन

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 1:47 AM

प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत तीन से आठ साल आयुवर्ग के बच्चों को पठन को प्रोत्साहित करने के लिए व पठन कौशल के विकास के लिए ””सब पढ़े-मेक रूम फॉर अर्ली लर्निंग रीडिंग”” कैंपेन चलाया जायेगा. इसे लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन ने निर्देश जारी किया है. यूनिसेफ और रूम टू रीड के सहयोग से सब पढ़े रीडिंग कैंपेन 27 अगस्त से शुरू हो गया है. धनबाद में यह कैंपेन बुधवार से चलेगा. नौ सितंबर तक कार्यक्रम चलेगा. 28 अगस्त को पठन गतिविधियों और प्रतिज्ञा पठन, 29 को कहानी कथन, 30 को अभिनय और नाटक, 31 को समझ के साथ पढ़ने से जुड़े खेल, दो सितंबर को ड्राइंग और पेंटिंग, तीन को रीड ए थॉन, चार को लेखक या चित्रकार का परिचय व चर्चा, पांच को मुखर वाचन व जोड़ो में पठन, छह को परिवार के साथ पढ़ना, सात को बच्चों का सम्मान व किताबों की प्रदर्शनी और नौ सितंबर फाउंडेशन लर्निंग विषय पर राज्य स्तरीय सेमिनार होगा. मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों ने रीडिंग कैंपने का शुभारंभ किया. मोबाइल पुस्तकालय वैन का भी उद्घाटन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version