सदर अस्पताल : एकमात्र चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति रद्द होने से बंद हुआ इएनटी विभाग
सात माह पहले ही सदर अस्पताल में इएनटी विभाग शुरू किया गया था. यहां एक मात्र चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे थे. उनकी प्रतिनियुक्ति रद्द होने से विभाग चिकित्सक विहिन हो गया है.
धनबाद के कोर्ट मोड़ स्थित सदर अस्पताल में इएनटी विभाग बंद हो गया है. कारण स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने अस्पताल के एकमात्र चिकित्सक की प्रतिनियुक्त रद्द कर दी है. उक्त चिकित्सक को अपने वर्तमान पदस्थापन स्थल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में इएनटी से जुड़े विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को वापस लौटा दिया जा रहा है. बता दें कि स्वास्थ्य मुख्यालय ने पीजी बांड आधारित चिकित्सकों का पदस्थापन मेडिकल कॉलेज में किया था, लेकिन कुछ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में की गयी थी. इनमें ईएनटी के डॉ जुनैद आलम भी शामिल थे.
सदर अस्पताल में उनके योगदान देने के बाद यहां इएनटी विभाग शुरू किया गया था. अब उनकी प्रतिनियुक्ति रद्द होने से सदर अस्पताल का इएनटी विभाग चिकित्सक विहीन हो गया है. प्रतिनियुक्ति रद्द होने के बाद अबतक 13 चिकित्सकों ने दिया योगदान : एसएनएमएमसीएच में पदस्थापित 35 सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद्द होने के बाद अबतक कुल 13 चिकित्सकों ने अस्पताल में योगदान दे दिया है. गुरुवार को पांच चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच में योगदान दिया था. वहीं शुक्रवार को आठ चिकित्सक योगदान देने पहुंचे. शेष 22 चिकित्सकों के सोमवार तक योगदान देने की संभावना है. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में एसआर चिकित्सकों के कुल 72 पद स्वीकृत हैं. पिछले एक साल से यहां 31 पद रिक्त थे. इन पदों पर स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चिकित्सकों की पदस्थापना की गयी थी, लेकिन किसी चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति मेडिकल कॉलेज में नहीं की गयी. ऐसे में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य मुख्यालय ने एसएनएमएमसीएच के साथ राज्य के पांचों मेडिकल कॉलेज में नियुक्त 139 चिकित्सकों की दूसरे अस्पताल में प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Also Read: आठ माह की बच्ची को लेकर भटक रही युवती को मिला पति का साथ