dhanbadnews: सदर अस्पताल : नये साल में बंद होगी नेत्र रोग विभाग की ओपीडी सेवा

नये साल से कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में नेत्र रोग विभाग की ओपीडी सेवा बंद हो जायेगी. कारण विभाग की एक मात्र चिकित्सक डॉ सरोजनी मुर्मू दो माह की ट्रेनिंग के लिए रांची चली गयी हैं. वहीं यहां ट्रेनिंग के लिए आयी एसआर का खत्म हो रहा करार.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:26 AM

धनबाद.

नये साल से कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में नेत्र रोग विभाग की ओपीडी सेवा बंद हो जायेगी. ऐसा इसलिए कि विभाग की एक मात्र चिकित्सक डॉ सरोजनी मुर्मू दो माह की ट्रेनिंग के लिए रांची चली गयी हैं. वर्तमान में अस्पताल में आइ ओपीडी में चिकित्सा व्यवस्था ट्रेनिंग के लिए रिम्स से आयी एसआर चिकित्सक संभाल रही हैं. उक्त एसआर का करार भी 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. इसके बाद वह चली जायेंगी. यानि, एक जनवरी से सदर अस्पताल में आइ ओपीडी सेवा बंद हो जायेगी. अस्पताल की स्थायी चिकित्सक डॉ सरोजनी मुर्मू के ट्रेनिंग से वापस लौटने के बाद ओपीडी सेवा शुरू होगी. बता दें कि सदर अस्पताल स्थित आइ ओपीडी में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज आंखों से संबंधित विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. चिकित्सक के नहीं होने के कारण बंद होने वाली ओपीडी सेवा से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version