पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर शहर में निकलेगी सद्भावना यात्रा

20 अगस्त को सद्भावना यात्रा में दो किलोमीटर चलेंगे कांग्रेसी

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 1:24 AM

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की तरफ से शहर में सद्भावना यात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा जिला परिषद मैदान से निकल कर रांगाटांड़ स्थित श्रमिक चौक तक जायेगी. हाउसिंग कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक का संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने किया. एआइसीसी व झारखंड प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार 20 अगस्त को भारत के आधुनिक युग व संचार क्रांति के नायक पंचायतीराज के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 80 वीं जयंती के अवसर पर दो किलोमीटर की सद्भभावना यात्रा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. धनबाद जिला परिषद मैदान से दिन में 11 बजे सद्भावना यात्रा निकलकर श्रमिक चौक रांगाटांड़ में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने देश के लिए अपने प्राण की आहुति दी है. संचार क्रांति के नायक पंचायतीराज के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर सद्भावना यात्रा में हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का समागम होगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा स्व राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणास्रोत थे. आज उनके बलिदान को मोदी सरकार भुलाना चाहती है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव मदन महतो ने कार्यकर्ताओं से यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया.

ये थे मौजूद :

बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम, वैभव सिन्हा, मनोज यादव, राजेश्वर यादव, नवनीत नीरज, योगेन्द्र सिंह योगी, जहीर अंसारी, सरफराज आलम, हरेंद्र शाही, अख्तर खान गुड्डू, अशद कलीम, मृत्युंजय सिंह, पप्पू पासवान, इम्तियाज अली, अजय कुमार, प्रदीप पांडेय, कामता पासवान, माधव सिंह, रणधीर ठाकुर, दिनेश सिंह, रोशन कुमार, सत्येंद्र पांडेय, बलराम महतो, शादाब खान, नारायण सिंह, अमित कुमार, प्रभाकर नोनिया, संजय सिंह, मनोज सिंह, शहजादा हुसैन, हरिश्चंद्र दुबे, वीरेंद्र गुप्ता, सुंदर प्रसाद यादव, देवेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार दुबे, डीएन प्रसाद यादव, अशोक दत्ता, फैज अहमद, शौकत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version