Dhanbad News:सुरक्षा ही उत्पादन का मूलमंत्र : डीएमएस
Dhanbad News: बरोरा एरिया में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित. डीजीएमएस अधिकारियों ने दिये कई दिशा-निर्देश.
Dhanbad News: बीसीसीएल बरोरा एरिया त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को डुमरा स्थित गेस्ट हाउस में डीएमएस (माइनिंग) एनपी देवरी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई. सेफ्टी जीएम अरुण कुमार ने शून्य दुर्घटना के लिए सुरक्षा को ध्यान में रख कोयला खनन पर बल दिया. सुरक्षा समिति के सदस्यों ने कई खामियां उठायीं. आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों की सुरक्षा, मशीनों के मेंटेनेंस, हॉल रोड पर लाइट की व्यवस्था पर जोर दिया गया. डीएमएस (माइनिंग) अनिल कुमार दास ने कहा कि सुरक्षा ही उत्पादन का मूलमंत्र है. खदान सुरक्षित रहेगी, तभी उत्पादन लक्ष्य पूरा किया जा सकता है.
खामियों को दूर किया जायेगा – जीएम
बरोरा जीएम पीयूष किशोर ने सुरक्षा समिति द्वारा उठायी गयी खामियों को दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बरोरा क्षेत्र वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन करने में महारत हासिल की है. मजदूरों के बेहतर इलाज के लिए रीजनल अस्पताल डुमरा में 30 पारा मेडिकलकर्मियों को बहाल किया गया है. चार एमडी चिकित्सकों की नियुक्ति जल्द होगी. मौके पर डीडीएमएस (माइनिंग) जावेद आलम, डीडीएमएस (इलेक्ट्रीकल ) रूपेश सिंह मेहता, डीडीएमएस (माइनिंग) तेजनाथ नरेश, डीएमएस (मैकेनिकल) डॉ एवीडी कौशिक सेनगुप्ता, सेफ्टी जीएम अरुण कुमार, आइएसओ अधिकारी सोमेन राय, सीएमओ डॉ बीके राम, एजीएम जीके मेहता, पीओ काजल सरकार, पीओ पीएसके सिन्हा, सुरक्षा अधिकारी एके प्रसाद, यशवंत सिंह राजपूत, पंचन पांडेय, कार्मिक प्रबंधक विवेक पाठक, कार्मिक प्रबंधक ( प्रशासन) एचके हेना, कुणाल सिंह, विद्युत प्रबंधक अभिषेक रस्तोगी, नोडल इंचार्ज आरके तिवारी, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्यों में रतन बेलदार, उमाकांत राय, संजय चौबे, अनिल बाउरी, राजीव प्रसाद महतो, देवानंद चौहान, सूर्यबली साव, एनडी पांडेय, देवनाथ चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है