Dhanbad News : विभाग बार-बार जारी कर रहा ड्रेस कोड के अनुपालन का नोटिस, नहीं मान रहे ऑटो व टोटो चालक

यात्रियों की सुरक्षा का है सवाल : कौन देखेगा. ठोस कार्रवाई के अभाव में विभागीय आदेश को अनदेखा कर रहे चालक

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 1:27 AM
an image

परिवहन विभाग द्वारा कुछ माह पहले जिले के सभी ऑटो चालक को खाकी व टोटो चालकों को नीली ड्रेस पहनने का आदेश दिया गया. इस आदेश का अनुपालन चालक नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर परिवहन विभाग ने कई बार नोटिस भी जारी किया है. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के वजह से चालक विभाग के आदेश को अनसुना कर रहे हैं. इससे यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. विभाग ने ड्रेस कोड को लेकर दिसंबर से अब तक तीन बार नोटिस किया गया. कुछ दिनों के लिए जांच अभियान भी चलाया. इस दौरान कुछ चालक ड्रेस कोड में नजर आये, लेकिन जांच अभियान बंद होने के साथ ही ड्रेस पहनने वाले चालकों की संख्या घट गयी.

कुछ चालक पहन रहे हैं वर्दी :

परिवहन विभाग के आदेश का शहर के कुछ ऑटो-टोटो चालक पालन भी कर रहे हैं. शहर के कई चालकों द्वारा ड्रेस कोड का पालन भी किया जा रहा है. ड्रेस कोड का पालन करने वाले चालकों ने बताया कि ड्रेस पहनने पर उनके साथी ही उनका मजाक उड़ाते हैं. विभाग को हर चालक को ड्रेस कोड का अनुपालन कराने का प्रयास करना चाहिए.

नाबालिग चालकों पर भी नहीं हुई कार्रवाई :

परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में ऑटो व टोटो चला रहे नाबालिग चालकों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. बीते माह जनवरी में विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया गया था. इस दौरान लोगों को नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ नियमों का पालन करने के लिए कहा गया. मगर इसका असर सड़क सुरक्षा माह खत्म होते ही सड़क पर दिखना बंद हो गया. विभाग ने भी मौन धारण कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version