Dhanbad News : एसइसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स के पिछड़ने से वार्षिक लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल
चेयरमैन ने वर्ष 2026 के लिए दिया 900 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य
कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2026 के लिए कंपनी ने करीब 900 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है. जबकि वित्त वर्ष 2027 तक 1 बिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य बरकरार है. वहीं चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी का उत्पादन 806 से 810 मिलियन टन रहने का अनुमान है. जबकि कोल इंडिया का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य 838 मिलियन टन है. लेकिन कंपनी इस लक्ष्य तक पहुंचती नहीं दिख रही है. कारण एसइसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स उत्पादन में पिछड़ रहे है. वे मार्च के अंत तक अपने लक्ष्य को कवर नहीं कर सकें. वे एशियाई खनन कांग्रेस 2025 के 11 वें संस्करण की घोषणा के अवसर पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
कोल कंपनियों का प्रदर्शन पटरी पर :
चेयरमैन श्री प्रसाद ने कहा कि कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एमसीएल, एनसीएल, डब्ल्यूसीएल का प्रदर्शन पटरी पर है. वहीं उम्मीद है कि इसीएल भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी. उन्होंने बताया कि अप्रैल से दिसंबर 2024 के दौरान कोल इंडिया ने 543.4 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि है. जबकि उठाव में 1.6 प्रतिशत वृद्धि है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है