समग्र शिक्षा के तहत हर माह होगी समीक्षात्मक बैठक
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी किया निर्देश
संवाददाता, धनबाद.
समग्र शिक्षा के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा हर माह होनी है. इसकी समीक्षा बैठक उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में होनी है. उपायुक्त झारखंड शिक्षा परियोजना के जिला कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष होते है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के स्मृति पत्र के अनुसार जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक समय-समय पर की जानी है, लेकिन जिले में इसका इसका सतत अनुपालन नहीं हो रहा है. जिले को हर तीन माह में जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक करनी है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से अग्रेतर कार्रवाई करेंगे. यह निर्देश झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी किया गया है. बैठक की कार्रवाई से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को समय-समय पर अवगत कराया जाना सुनिश्चित करना है.पिच डेक व निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा :
आइसीएआइ धनबाद शाखा की ओर से गुरुवार को पिच डेक और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नेतृत्व आइसीएएसए के चेयरमैन राहुल सुरेका, विनय हरितवाल व साक्षी शर्मा ने किया. प्रतियोगिता में जजों के रूप में डॉ मनीषा शर्मा (मातोश्री क्लिनिक) और प्रो. संजय सिन्हा (गुरु नानक कॉलेज) शामिल थे. पिच डेक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने नवाचारी व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की उद्यमशीलता क्षमताओं को प्रोत्साहित करना था. शिवानी और नुश्रत ने जैविक सैनिटरी पैड पर अपने विचार से प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं शुभम, ऋतिका और दयाल ने किफायती फैशन पर अपने विचार से द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में आस्था ठाकुर प्रथम और कृष्णा सर्राफ द्वितीय स्थान पर रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है