Dhanbad News : झारखंड में युवाओं और वंचित वर्गों के लिए महत्वपूर्ण है समर्थ योजना : ढुलू महतो
समर्थ योजना का उद्देश्य पारंपरिक वस्त्र क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है. इस योजना में वंचित सामाजिक समूहों जैसे महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को प्राथमिकता दी जाती है.
सांसद ढुलू महतो ने पारंपरिक वस्त्र क्षेत्र में कौशल विकास के मुद्दे को सदन में रखा. उनके द्वारा लोकसभा में पूछे गये सवालों पर सरकार ने अहम जानकारी साझा की. वस्त्र मंत्रालय ने समर्थ योजना के अंतर्गत झारखंड में कौशल विकास और पारंपरिक उद्योगों के लिए किये गये कार्यों का ब्योरा दिया. वस्त्र मंत्री ने कहा कि झारखंड में समर्थ योजना के तहत 21 प्रशिक्षण केंद्र कार्यरत हैं, जहां पिछले तीन वर्षों में कुल 3,263 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है. इसमें महिलाओं की संख्या 3,049 है, जबकि अनुसूचित जाति के 490 और अनुसूचित जनजाति के 1,173 लोग लाभान्वित हुए. मंत्री ने बताया कि समर्थ योजना का उद्देश्य पारंपरिक वस्त्र क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है. इस योजना में वंचित सामाजिक समूहों जैसे महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को प्राथमिकता दी जाती है. झारखंड में समर्थ योजना के तहत पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कुल 223.95 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. सांसद ने कहा कि झारखंड के युवाओं के लिए समर्थ योजना काफी महत्वपूर्ण है.
भारत में 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन लक्ष्य पर चर्चा :
सांसद ढुलू महतो आज ऊर्जा संसदीय स्थायी समिति की बैठक में शामिल हुए. भारत को 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन लक्ष्य की दिशा में निरंतर प्रयासों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की. बैठक में सांसद ने भारत के ऊर्जा क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन में वृद्धि पर जोर दिया और देश को दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादकों में शामिल करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर विचार-विमर्श किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है