निरसा सीएचसी के चार चिकित्सक व 22 कर्मियों का लिया गया सैंपल
निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत है. सोमवार को निरसा सीएचसी में पदस्थापित चार चिकित्सक और 22 कर्मचारियों को सदर अस्पताल में कोरेंटिन किया गया है. एक सप्ताह पूर्व तक निरसा सीएचसी अपना स्वास्थ्य जांच कराने के लिए आने वाले लोग भी सहमे हुए हैं. इधर, पूरा सीएचसी तत्काल बंद हो गया है.
-
कोविड-19 : निरसा सीएचसी बंद, सभी चिकित्सक व कर्मचारी हैं कोरेंटिन
-
क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल
निरसा : निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत है. सोमवार को निरसा सीएचसी में पदस्थापित चार चिकित्सक और 22 कर्मचारियों को सदर अस्पताल में कोरेंटिन किया गया है. एक सप्ताह पूर्व तक निरसा सीएचसी अपना स्वास्थ्य जांच कराने के लिए आने वाले लोग भी सहमे हुए हैं. इधर, पूरा सीएचसी तत्काल बंद हो गया है.
बीपीएम भी रहे थे साथ में : अस्पताल सूत्रों के अनुसार सीएचसी में पदस्थापित बीपीएम दो-तीन दिन तक चिकित्सा प्रभारी की कार में बैठकर इधर उधर गये हुए थे. इसके बाद सहियाओं के साथ बैठक भी की थी. उनमें कुछ महिला-पुरुष कर्मी भी थे.
कोरोना संक्रमित सीएचसी प्रभारी की ट्रेवल हिस्ट्री : 12 जून को सीएचसी केंद्र के प्रभारी अपने पारिवारिक सदस्यों को लाने के लिए कोलकाता गये हुए थे. 14 जून को वापस निरसा गये थे. 15 जून से उन्होंने सीएचसी में अपने कार्य पर योगदान दिया. 18 जून तक निरसा सीएचसी आते-जाते रहे. इसी बीच उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. 18 जून को उनके पुत्र चारपहिया वाहन चलाकर उन्हें सीएचसी ले आये थे. अचानक अस्वस्थ होने के बाद वह धनबाद चले गये.
झारखंड में सोमवार को 42 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 63 स्वस्थ हुए मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. नये मरीजों में देवघर से 11, सिमडेगा से सात, गिरिडीह से सात, पू सिंहभूम से छह, हजारीबाग से तीन, चतरा से दो, रांची से तीन और धनबाद, लोहरदगा व पलामू से एक-एक संक्रमित मिले हैं.