dhanbadnews: सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने आइआइटी के 15 छात्रों को दिया पीपीओ

आइआइटी आइएसएम के 15 विद्यार्थियों को सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने प्री प्लेसमेंट जॉब ऑफर किया है. चयनित छात्रों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के तीन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के छह और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छह विद्यार्थी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 1:42 AM

धनबाद.

आइआइटी (आइएसएम) के 15 विद्यार्थियों को सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने प्री प्लेसमेंट जॉब ऑफर किया है. चयनित छात्रों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के तीन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के छह और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छह विद्यार्थी शामिल हैं. इसके साथ ही, संस्थान के छात्रों को एकेडमिक वर्ष 2024-25 में मिलने वाले पीपीओ की संख्या लगभग 140 के करीब पहुंच गयी है. जिन कंपनियों ने अब तक पीपीओ ऑफर किया है, उनमें प्रमुख क्रेन ऑयल एंड गैस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीमैप जापान, बीएनवाई मेलॉन, डाइ-ची लाइफ होल्डिंग, गूगल, बेकर ह्यूजेस, डेलर इंडिया, टेक्सास इंट्यूमेंट, स्प्रिंकलर, इनटुइटिव, सोटाज, जेप्टो, एडोब, डी-शॉ, एटलासियन, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, बार्कलेज, डेमो टेक जापान, वॉलमार्ट, अरिस्ता नेटवर्क, ऊबर, सिस्को, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, गोल्डमैन सैचेस, सेल्सफोर्स, जगुआर लैंड रोवर और सर्विस नाउ शामिल हैं.

आइआइटी में लीडरशिप प्रोग्राम पर कार्यशाला का समापन

आइआइटी आइएसएम में शुक्रवार से विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों के लिए ‘नरिशिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम’ के तहत आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने अपने संबोधन में प्रभावी शिक्षण, समस्या समाधान आदि के लिए शिक्षकों के बीच नेतृत्व कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यशाला की समन्वयक प्रो. मृणालिनी पांडेय ने बताया कि यह कार्यशाला ने प्रतिभागियों के नेतृत्व कौशल को बेहतर बनाने में मददगार होगी. कार्यशाला में आइइएसटी शिबपुर, केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर, जामिया विश्वविद्यालय, एनआइएएमटी रांची, इएफएलयू हैदराबाद, बीएचयू वाराणसी, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और बीआइटी मेसरा के शिक्षक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version