विशेष संवाददाता, धनबाद.
हर वर्ष की भांति बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल के सौजन्य से इस वर्ष भी सावन महोत्सव के अवसर बीसीसीएल सामुदायिक सभागार, कोयला नगर में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस वर्ष यह आयोजन ‘उत्सव-ए-मेघ मल्हार’ नाम से किया गया. मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में संध्या कुमारी को सावन क्वीन का खिताब दिया गया. सुमन सिंह एवं बंदना सरकार उप विजेता रहीं. फूल, पत्तियों एवं झूले आदि की सजावट के बीच गीत संगीत के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में चार चांद लगा दिये. समारोह में कोल इंडिया अध्यक्ष पीएम प्रसाद की पत्नी एवं कोल इंडिया महिला समिति की अध्यक्ष पी विमला प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं. उनके साथ ही कोल इंडिया के अन्य निदेशक गणों की पत्नियां तथा कोल इंडिया महिला समिति की पदाधिकारी रेणुका वर्मा, शोभा रेड्डी, रिंकी नंदा, अर्चना चौधरी, नंदिनी त्रिपाठी एवं निधि अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. कार्यक्रम के अंत में दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्ष नमिता सहाय, रंजना सिंह एवं डॉ नेहा दास का भी विशेष मार्गदर्शन रहा. संपूर्ण आयोजन में दीक्षा महिला मंडल की सचिव चेतना कुमार, संयुक्त सचिव स्मिता श्रीवास्तव, सरिता महापात्रा एवं रश्मि का महत्वपूर्ण योगदान व सक्रिय भूमिका रही. समारोह का संचालन आभा मिश्रा एवं गीती साहा ने किया.पूरे वर्ष सक्रिय रहती हैं दीक्षा महिला मंडल :
कार्यक्रम के आरंभ में बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष एवं सीएमडी बीसीसीएल समीरन दत्ता की पत्नी मिली दत्ता ने स्वागत भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि आज बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल के अंतर्गत संचालित सभी 14 समितियां वर्ष भर पूरी सक्रियता के साथ जनसेवा के कार्यों में संलग्न रहती हैं. दीक्षा महिला मंडल और सभी समितियों के निर्माण तथा उन्हें विभिन्न गतिविधियों को करने में सक्षम बनाने में पी विमला प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने बीसीसीएल में अपने कार्यकाल के दौरान बीसीसीएल महिला मंडल को नये आयाम देकर ऊंचाइयों पर पहुंचाया था. वर्तमान में हम उनके दिखाए रास्ते पर ही चल रहे हैं.समाज में सकारात्मक बदलाव का हो रहा कार्य :
कोल इंडिया महिला समिति की अध्यक्ष पी विमला प्रसाद ने कहा कि बीसीसीएल मेरे हृदय के अत्यंत करीब है. यह देखकर प्रसन्नता होती है कि बीसीसीएल की हमारी सभी बहनें मिली दत्ता के नेतृत्व में समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं. उम्मीद है कि भविष्य में भी हम इसी सक्रियता के साथ समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है