Dhanbad News : चिरकुंडा नप में वार्ड स्तर पर कार्यरत सफाइकर्मी बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहे. हड़ताल पर रहने के कारण वार्ड की नालियों की साफ- सफाई पर बुरा असर पड़ रहा है. नप प्रशासन ने मंगलवार सुबह तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही है. वार्ड के साथ-साथ जीटी रोड, नेहरू रोड, चिरकुंडा-पंचेत रोड पर झाड़ू नहीं दिये जाने से कचरा जमा होना शुरू हो गया है. नप क्षेत्र में वार्ड स्तर पर लगभग 55 सफाईकर्मी कार्यरत हैं. कचरा उठाव में लगी कंपनी पायोनियर कंपनी द्वारा जमा कचरा का उठाव सभी वार्ड से किया जा रहा है, जिससे थोड़ी बहुत राहत है. नप के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि बकाया मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द किये जाने के आश्वासन के बाद भी कर्मी काम पर वापस नहीं लौट रहे हैं. कहा कि इनलोगों को मंगलवार सुबह तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया गया है. उसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था कर सफाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है