सरायढेला पुलिस ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

एसएनएमएमसीएच में आये मरीज के एटेंडेंट को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 2:00 AM

धनबाद.

सरायढेला थाना की पुलिस ने बुधवार को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान पंपलेट बांटे गये और इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ ही एसएनएमएमसीएच में आये मरीज के एटेंडेंट को जागरूक किया गया. इस दौरान थाना प्रभारी फगुनी पासवान के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

तैयब मेमोरियल कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम :

धनबाद. गोविंदपुर स्थित तैयब मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बीएड के प्रशिक्षुओं ने रंगोली बना कर मतदान के महत्व को दर्शाया. इसके साथ ही रंगोली बना कर पर्यावरण रक्षा का भी संदेश दिया. सभी वर्ग में अलग-अलग विजेता का चयन किया गया. मौके पर सचिव नसीम अहमद, प्रबंध निदेशक अब्दुश समद, प्राचार्या डॉ रीना भारती, एचआर आसिफ इकबाल, विभागाध्यक्ष मनोज कुमार महतो के साथ सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व सभी बीएड प्रशिक्षु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version