डीवीसी पाथरडीह ग्रिड हुआ ब्रेकडाउन, 11 घंटे गुल रही सरायढेला की बिजली
बरमसिया सबस्टेशन के ब्रेकर में आयी खराबी के कारण पांच घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप
रविवार को लगातार दूसरे दिन भी डीवीसी पाथरडीह ग्रिड ब्रेकडाउन होने से सरायढेला इलाके के लोगों को गंभीर बिजली संकट झेलना पड़ा. रविवार को सरायढेला के विभिन्न इलाकों में 11 घंटे बिजली गुल रही. शनिवार की शाम बारिश में डीवीसी के पाथरडीह से सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित जेबीवीएनएल के सबस्टेशन तक आने वाली लाइन टूट गयी थी. इससे पूरे सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. मरम्मत के बाद रात के 11 बजे सबस्टेशन की बिजली सप्लाई शुरू की गयी. वहीं रविवार की सुबह लगभग छह बजे एक बार फिर डीवीसी पाथरडीह ग्रिड में तकनीकी खराबी आ जाने से एसएनएमएमसीएच परिसर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. खराबी का पता लगाने के बाद डीवीसी की ओर से मरम्मत कार्य शुरू किया गया. रविवार शाम लगभग पांच बजे मेंटेनेंस कार्य पूरा कर डीवीसी की ओर से बिजली सप्लाई शुरू की गयी. इस दौरान सरायढेला के एसएनएमएमसीएच सबस्टेशन से संबंधित विभिन्न इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक बिजली सप्लाई बाधित रही. हालांकि, कांड्रा से मिलने वाली बिजली दूसरे सर्किट से प्रभावित इलाकों में आपूर्ति की गयी.
वनस्थली कॉलोनी व आस-पास के इलाकों में 14 घंटे बाद बहाल हुई बिजली :
शनिवार की रात लगभग 12 बजे गोल बिल्डिंग-बलियापुर रोड में बिजली का तार टूट कर गिर गया था. इससे वनस्थली कॉलोनी व आस-पास के इलाकों में बिजली गुल हो गयी. रविवार की सुबह जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने मेंटेनेंस कार्य शुरू किया. क्षतिग्रस्त बिजली के तार की जगह नये लगाने के बाद दोपहर लगभग दो बजे प्रभावित इलाके में बिजली सप्लाई शुरू की गयी.बरमसिया पीएसएस में ब्रेकर में आयी खराबी से घंटों गुल रही बिजली :
रविवार की सुबह लगभग छह बजे बरमसिया के बाल संप्रेक्षण गृह के समीप स्थित सबस्टेशन के ब्रेकर में खराबी आ गयी. इससे सबस्टेशन से निकलने वाले सभी फीडरों से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बरमसिया, भूदा, रानी रोड, विनोद नगर, तेलीपाड़ा, चीरागोड़ा समेत विभिन्न इलाकों की बिजली गुल हो गयी. जेबीवीएनएल की ओर से ब्रेकर में आयी खराबी को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया. दिन के लगभग 11 बजे खराबी को दुरुस्त कर सबस्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू की गयी. इससे इस सबस्टेशन अंतर्गत इलाकों में रहने वाले लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है