मारवाड़ी महिला सम्मेलन का सावन मेला शुरू
दो दिवसीय मेले में होंगे कई कार्यक्रम, लगाये गये हैं दर्जनों स्टॉल
दो दिवसीय मेले में होंगे कई कार्यक्रम, लगाये गये हैं दर्जनों स्टॉल झरिया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन झरिया शाखा ने शनिवार को दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया. प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया, साधना देवरालिया, किरण गोयनका, सालू अग्रवाल, सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जामवंती लुहारीवाल ने उद्घाटन किया. मंजू बगड़िया ने सावन मेले की उपयोगिता पर अपने विचार रखे. इस दौरान शाखा अध्यक्ष मीनू गोयल ने उन्हें दुपट्टा ओढ़ाया व तुलसी गमला देकर सम्मानित किया. मेले में साड़ी, कुर्ती, बेडशीट, लड्डू गोपाल, ड्रेस, राखी, खाने के आइटम, फैंसी ड्रेस, गेम आदि के स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर अध्यक्ष मीनू गोयल, सचिव निशा सापरिया, मेला संयोजक सीमा सापरिया, वंदना खंडेलवाल, सुमन संघई और सीमा अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है