शुरू हुआ सावन, पहली सोमवारी आज, शिवालयों में गूंजेंगे ओम नम: शिवाय
इस बार सोमवार से शुरू हो रहा सावन सोमवार को ही खत्म होगा, पडे़गें पांच सोमवार, चार मंगलागौरी व्रत
सावन मास 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस बार सोमवार से सावन शुरू हो रहा है. 19 अगस्त सोमवार को ही सावन समाप्त होगा. सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है. इस माह में भगवान शिव और शक्ति की आराधना की जाती है. पांच सोमवार व चार मंगलवार को इनकी पूजा की जायेगी. सोमवारी को महादेव व मंगलवार को मंगला गौरी की पूजा की जायेगी. सावन को लेकर कोयलांचल के शिवालयों में विशेष तैयारी की गयी है. भूईंफोड़ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, शक्ति मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर, भूतनाथ मंदिर मटकुरिया एवं अन्य मंदिर में कहीं रूद्राभिषेक, तो कहीं विशेष साज सज्जा की व्यवस्था मंदिर कमेटी ने की है.
सुबह पांच बजे खुलेंगे पट :
शक्ति मंदिर में सावन को लेकर मंदिर के पट सुबह पांच बजे खोल दिये जायेंगे. सोमवार को दोपहर 12 बजे तक पट खुला रहेगा. इस दौरान भोलेनाथ का शृंगार, बेलपत्र अकवन के फूलों से किया जायेगा. भूईंफोड़ मंदिर में भी सुबह पांच बजे से मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे. सोमवार को पूरे दिन पट खुला रहेगा. पूरे सावन मास यही समय रहेगा. सोमवार को बाबा का रूद्राभिषेक किया जायेगा. श्रीश्री 1008 बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर मटकुरिया में पूरे सावन बाबा का विशेष शृंगार किया जोयगा. मंदिर की साज सज्जा की जायेगी. मंदिर सुबह चर बजे ही खोल दिया जायेगा.पहली सोमवारी को कांवरिया पहुंचेंगे मंदिर :
कुछ कांवरिया सावन की पहली सोमवारी पर बाबा को जल चढ़ाने के लिए निकल पड़े हैं. कांवर यात्रा प्रारंभ करने से पहले कांवरिया मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर कांवर यात्रा पूरा करने के लिए आशीष मांगा. कुछ कांवरिया सोमवार को जल उठायेंगे.सावन को लेकर फूल कारोबारियों की तैयारी :
सावन माह को लेकर फूल कारोबारियों ने भी तैयारी की है. भक्तों द्वारा फूल बेलपत्र खरीदे जातें है. रूद्राभिषेक के लिए रजनीगंधा व गुलाब के फूलों की मांग बढ़ जाती है. फूल कारोबारी राजेश मालाकार कहते हैं सावन मास आते ही हमें आस रहती है अच्छी बिक्री होने की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है