DHANBAD NEWS : जाम के कारण दोपहर की छुट्टी के बाद शाम में घर पहुंच रहे स्कूली बच्चे

गोविंदपुर जीटी रोड पर जाम से नहीं मिल रही निजात, भूख और प्यास से बिलबिला उठते हैं बच्चे

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:20 AM

गोविंदपुर में जीटी रोड जाम ने विकराल रूप धारण कर लिया है. सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी है. इससे पूरा बाजार प्रभावित हो रहा है. दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी कोयला नगर, धनबाद पब्लिक स्कूल, डीपीएस हीरक ब्रांच, क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, निर्मला स्कूल आदि के बच्चे छुट्टी के बाद जाम में फंस गये. दोपहर में स्कूल से निकले बच्चे शाम को घर पहुंच पाये. कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी. ट्रैफिक पुलिस का एक जवान सुभाष चौक पहुंचा था. ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह मंगलवार को जीटी रोड जाम का निरीक्षण करने आने वाले थे, परंतु वह नहीं आ पाये. अब वह गुरुवार को निरीक्षण करेंगे. गोविंदपुर होकर लोग साहिबगंज रोड, गिरिडीह रोड, कोलकाता, दुर्गापुर, अंडाल हवाई अड्डा, दुर्गापुर के विभिन्न अस्पताल आसानी से जाते थे, परंतु अब उन्हें परेशानी हो रही है. स्थिति तब दर्दनाक हो जाती है, जब गोविंदपुर के जाम में एंबुलेंस फंस जाते हैं और उसमें पड़े मरीज कराहते रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version