नामांकन को लेकर ट्रैफिक अवरोध में फंसे स्कूली बच्चे
लोकसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के कारण सुबह 10 से चार बजे तक सड़क पर बंद रहेगा प्रवेश
धनबाद.
लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार से शुरू नामांकन प्रक्रिया के कारण कई स्कूलों के बच्चे चिलचिलाती धूप में काफी देर फंसे रहे. दरअसल जिला प्रशासन ने मेमको मोड़ से निरंकारी भवन तक वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी है. यह रोक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक है. इस दौरान सरकारी वाहनों को छोड़कर इस सड़क पर स्थित कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को ही आने-जाने की इजाजत है. ऐसे में इस क्षेत्र की कॉलोनियों से विभिन्न स्कूलों में बस से जाने वाले बच्चे छुट्टी के समय फंस गये. मेमको मोड़ के पास बैरिकेटिंग से स्कूल बसों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा था. कई स्कूलों में अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेजा गया. वहीं कई स्कूलों में मेमको मोड़ के पास ही बच्चों को बसों से उतार कर अभिभावकों को सौंपा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है