dhanbadnews:आज से नहीं होगा स्कूल वैन व बस का संचालन

जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में स्कूल वैन व बसों को चुनाव कार्य के लिए जब्त कर लिया है. ऐसे में सोमवार से स्कूल वैन का संचालन बंद रहेगा. इसे लेकर स्कूल वैन संचालक संघ की ओर से अभिभावकों के नाम विशेष सूचना जारी की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 1:18 AM
an image

धनबाद.

सोमवार से स्कूल वैन का संचालन बंद रहेगा. इसे लेकर स्कूल वैन संचालक संघ की ओर से अभिभावकों के नाम एक विशेष सूचना जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि धनबाद में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला परिवहन विभाग के निर्देश पर सभी स्कूलों के बस और वैन को 16 नवंबर से जमा कर देना है. इसलिए 18 से 21 नवंबर तक स्कूल में बस एवं स्कूल वैन का संचालन नहीं हो सकेगा. जिला प्रशासन द्वारा 21 नवंबर को जब्त वाहनों को छोड़ा जायेगा.

डीपीएस, कार्मेल और डिनोबिली स्कूल खुले रहेंगे

शहर के जिन स्कूलों के पास अपनी बस है, वह सोमवार से बंद रहेंगे. वहीं ऐसे कई स्कूल हैं, जिनके पास अपनी बस नहीं हैं, वह खुले रहेंगे. इन स्कूलों में प्रमुख रूप से दिल्ली पब्लिक स्कूल, कार्मेल स्कूल और डिनोबिली स्कूल शामिल हैं. वैन नहीं चलने से इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को अपने स्तर से बच्चों को स्कूल पहुंचाना और लाना होगा. कार्मेल स्कूल और डिनोबिली स्कूल केवल चुनाव के दिन 20 नवंबर को बंद रहेंगे. वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल में नर्सरी, प्री नर्सरी और प्रेप क्लास सोमवार से 21 नवंबर तक संचालित नहीं होंगे. जबकि पांचवी तक की सभी कक्षाएं 19 से 21 नवंबर तक बंद रहेंगे. 20 और 21 नवंबर को किसी कक्षा का संचालन नहीं किया जायेगा.

डिनोबिली स्कूल में यूनिट टेस्ट स्थगित

स्कूल वैन संचालकों के नोटिस के बाद डिनोबिली ग्रुप के सभी स्कूलों में सोमवार और मंगलवार को होने वाले यूनिट टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है. ग्रुप के निदेशक फादर माइकल ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह यूनिट टेस्ट चुनाव के बाद लिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version