टुंडी.
प्लस टू हाइस्कूल टुंडी में 12वीं साइंस में कॉलेज टॉपर छात्र गौरव कुमार ने जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है. उसने 93% प्रतिशत (465) अंक लाया है. वह ब्लॉक रोड सोनार टोला में रहता है. उनकी इस सफलता पर उनके पिता गणेश सोनार, दादा मदन सोनार समेत पूरा टुंडी गौरवान्वित है. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने गौरव की इस सफलता पर शिक्षकों को बधाई दी है. कहा कि टॉपर्स को सम्मानित किया जायेगा. गौरव ने बताया कि वह आइआइटीयन बनना चाहता है. अभी से ही उसकी तैयारी में भी जुट गया है. उसने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया. उनके पिता गणेश सोनार धनबाद में सोना दुकान में काम करते हैं.अखबार वितरक का बेटा बना स्कूल टाॅपर
बरवाअड्डा. राजकीयकृत प्लस टू हाइस्कूल गोविंंदपुर के छात्र तुमादाहा गांव निवासी अभिषेक कुमार महतो ने इंटर आर्स में 404 अंक हासिल कर स्कूल के टाॅपर बने. अभिषेक को इंग्लिश में 63, हिंदी में 83, इतिहास में 89, भूगोल में 55 व राजनीतिक विज्ञान में 76 अंक मिले हैं. अभिषेक के पिता अजीत कुमार अखबार वितरक हैं. वहीं मां उषा देवी गृहिणी हैं. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता, पिता को दिया है. अभिषेक पढ़ाई पूरी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारी बनना चाहते हैं.
ऋषिकेश ने साइंस टॉप टेन में बनाया स्थान
पुटकी. जैक इंटर की परीक्षा परिणामों में पुटकी न्यू ड्रिप के ऋषिकेश पासवान ने इंटर साइंस में 451 अंक हासिल कर जिला में छठा स्थान प्राप्त किया है. ऋषिकेश के पिता प्रमोद पासवान पत्रकार हैं और मां अनिता देवी गृहिणी है. ऋषिकेश एसएसएनएम महाविद्यालय सिजुआ का छात्र है. वह भविष्य में आइआइटी कर इंजीनियर बनना चाहते हैं. ऋषिकेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता के अलावा टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को दिया. उन्होंने अबतक निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर उसे आज इस मुकाम तक पंहुचाया है.
आइपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं टॉप टेन में शामिल लुबना
भूली. पांडरपाला स्थित अंसार कॉलोनी की रहने वाली छात्रा लुबना फातिमा ने आर्ट्स में जिला में 83.8 प्रतिशत अंक हासिल कर छठा स्थान हासिल किया है. लुबना फातिमा ने अपनी पढ़ाई एक्यू अंसारी मेमोरियल इंटर कॉलेज भूली से की. लुबना के पिता मोहम्मद एजाज अहमद व्यवसायी हैं और मां निखत परवीन गृहिणी. लुबना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई ओवेश अंसारी को देतीं हैं. कहती हैं वह आगे चलकर आइपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं. लुबना फातिमा को क्राफ्टिंग पसंद है.
बैंक मैनेजर बनना चाहती है कॉमर्स की थर्ड जिला टॉपर परिणीति
पुटकी. इंटर कॉमर्स के परिणाम में चिरूडीह (पुटकी ) की परिणीति कुमारी ने 456 अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. परिणीति शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक महाविद्यालय, सिजुआ की छात्रा हैं. उनके पिता अनिल कुमार महतो चाय नाश्ता की दुकान चलाते हैं. मां मां रीता देवी गांव की जेएसएलपीएस में काम करती हैं. परिणीति ने 10वीं की पढ़ाई आइएसएल मुनीडीह से 60 प्रतिशत अंक के साथ पास की है. वह भविष्य में बैंक मैनेजर बनना चाहती है. सेल्फ स्टडी व मोबाइल का सही इस्तेमाल कर सफलता प्राप्त किया है. वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता -पिता के अलावे अपनी मौसी ऊषा कुमारी ( शिक्षिका आइएसएल मुनीडीह ) को देती हैं.
इंजीनियर बनना चाहती हैं साइंस थर्ड डिस्ट्रिक्ट टॉपर खुशबूपुटकी. इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में धोबनी ( मुनीडीह ) निवासी खुशबू कुमारी ने 460 अंक अर्जित कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. खुशबू शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक महाविद्यालय सिजुआ की छात्रा हैं. उन्होंने बताया : वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हैं. खुशबू ने मैट्रिक की परीक्षा -2022 में बालूडीह पब्लिक स्कूल मुनीडीह से 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किया था. खुशबू बचपन से ही अपने नाना घर धोबनी में नाना गोकुल महतो व नानी कौशल्या देवी, मामा संजय व मनोज के साथ रहकर पढ़ाई की. उनका पैतृक गांव मानटांड़ ( राजगंज ) है. खुशबू के पिता प्रेमचंद महतो का एक जनरल स्टोर की दुकान हैं. माता शीला देवी गृहिणी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है