Dhanbad News: पुलिस को देख भाग रहे स्कूटी सवार की बुलेट से टक्कर, तीन घायल
आठ लेन के पास ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग लगायी थी. इस दौरान पुलिस से बचने के क्रम में एक स्कूटी बुलेट से टकरायी है. इसमें तीन लोग घायल हो गये.
धनबाद.
पुलिस को देख भागने के दौरान एक स्कूटी की टक्कर बुलेट से हो गयी. इस घटना में स्कूटी सवार तीन युवकों को गंभीर चोट आयी है. पुलिस की मदद से सभी घायलों को नवाडीह स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने जब्त की स्कूटी
ज्ञात हो कि शनिवार की सुबह ट्रैफिक पुलिस की ओर से बिरसा मुंडा पार्क के पास वाहन जांच की जा रही थी. इस दौरान बिरसा मुंडा चौक से मेमको मोड़ की ओर जा रहे स्कूटी (जेएच 10 बीपी 6108) सवार की नजर पुलिस द्वारा लगाये गये चेकिंग पर पड़ी. स्कूटी पर तीन लोग सवार थे. वे स्कूटी घुमाकर भागने लगे. इस दौरान पीछे से आ रहे बुलेट ( जेएच 10 बीपी 2882) से स्कूटी की टक्कर हो गयी. इस घटना में स्कूटी सवार हीरापुर निवासी दो नाबालिग व एक अन्य गिर कर घायल हो गये. ट्रैफिक पुलिस के जवान सभी को तत्काल ऑटो से निजी अस्पताल लेकर गये और भर्ती कराया. इस घटना में बुलेट सवार बोकारो निवासी जग्गू रवानी को भी चोट आयी है. अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है