सीआइएसएफ दल से उलझे स्क्रैप लुटेरे, हवाई फायरिंग के बाद भागे

विश्वकर्मा परियोजना में लुटेरों का उत्पात : अक्सर यहां सरकारी संपत्ति की होती है चोरी

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 1:49 AM

कुसुंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा परियोजना में स्क्रैप लुटेरों का तांडव चरम पर है. शुक्रवार की अहले सुबह चार बजे रात लुटेरे ने विश्वकर्मा परियोजना में स्क्रैप और टायर लूट रहे थे. तभी विश्वकर्मा चेक पोस्ट के पास तैनात सीआइएसएफ दल वहां पहुंचा. लुटेरे सीआइएसएफ से भी उलझ गये. इस वजह से सीआइएसएफ के एएसआइ सीएल मीणा ने हवाई फायरिंग की. इसके बाद लुटेरे वहां से भाग खड़े हुए. इस संबंध में सीएल मीणा ने धनसार थाना में शिकायत की. बताया शुक्रवार की सुबह एक दर्जन से अधिक लुटेरे यहां आ धमके. सभी हथियार से लैस थे. वे डिस्पैच के पास पड़े कटिंग स्क्रैप ले जाने लगे. वहां कार्यरत कर्मियों ने इसका विरोध किया, तो लुटेरे बुरे परिणाम भुगतने की धमकी देने लगे. इसके बाद कर्मियों ने इसकी सूचना सीआइएसएफ को दी. सीआइएसएफ ने लुटेरों को भगाना चाहा, पर वे वहां खड़े होकर सीआइएसएफ का ही विरोध करने लगे. लूटेरों का मनोबल बढ़ते देख सीआइएसएफ ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद लुटेरे भाग खड़े हुए. रात होते ही आ धमकते हैं लुटेरे : बताया जाता है कि विश्वकर्मा परियोजना इन दिनों चोरों व लुटेरों का चरागाह बन गया है. रात होते ही लुटेरे आ धमकते हैं. इसके बाद डीजल, लोहा और टायर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. इधर कुछ दिनों से ऑक्सन के लोहा की कटिंग ठेकेदार द्वारा की जा रही है. इसपर लुटेरों की नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version