धनबाद नगर निगम के टाउन प्लानर व एलटीपी के कर्मी में हाथापाई, वीडियो वायरल

नक्शे के खेल में विवाद. बिना कारण लिखे फाइल वापस करने से जुड़ा है मामला, बहस के बाद हाथापाई कर कार्यालय से बाहर निकाला

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 1:09 AM

नगर निगम में नक्शा पास कराना टेढ़ी खीर है. इस खेल में नक्शा बैक करने की परंपरा भी है, जिसको लेकर गुरुवार को विवाद हो गया. दरअसल, नक्शे को लेकर टाउन प्लानर का एलटीपी के कर्मी से हाथापाई हो गयी. टाउन प्लानर विशाल कुमार एलटीपी के कर्मी निखिल गोराईं को धकियाते और हाथापाई करते हुए कार्यालय से बाहर निकाल दिये. पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो गया है. मोबाइल से बनाये गये 4.25 मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि एलटीपी कर्मी निखिल गोराईं किसी क्लाइंट का नक्शा बैक करने की जानकारी लेने टाउन प्लानर विशाल कुमार के पास पहुंचे थे. निखिल बिना कारण फाइल बैक करने का कारण पूछ रहे थे. कह रहे थे कि अगर फाइल वापस की गयी है, तो उसमें कारण का जिक्र क्यों नहीं किया गया है. जब पीडीएफ व ड्राफ्ट बन गया, तो फिर एरर शो क्यों कर रहा है. जानबूझ कर फाइल बैक की गयी है. इसी बात को लेकर दोनों में हॉट-टॉक होने लगी. टाउन प्लानर विशाल कुमार अपनी कुर्सी से उठे और निखिल गोराईं को हाथापाई कर कार्यालय से बाहर कर दिये.

कोट

टाउन प्लानर व एलटीपी के कर्मी के बीच मारपीट की जानकारी नहीं है. मामले की जांच करायी जायेगी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. जो दोषी हैं, निश्चित रूप से उनपर कार्रवाई होगी.

रविराज शर्मा,

नगर आयुक्तएलटीपी की आइडी से क्लाइंट का नक्शा डाले थे. बिना कारण लिखे फाइल वापस की गयी थी. यह पूछने के लिए नगर निगम कार्यालय गये थे. मैंने सरकारी कर्मचारी से कोई बदतमीजी नहीं की. मुझे जवाब देने के बजाय पीटते हुए मुझे कार्यालय से बाहर किया गया.

निखिल गोराईं,

एलटीपी के कर्मचारीपिछले दिनों सॉफ्टवेयर अपडेट हुआ था. इस दौरान जितनी फाइलें थीं, सभी को बैक किया गया था. जो एलटीपी का कर्मी आया था, उसकी भी इस दौरान फाइल वापस की गयी थी. एलटीपी कर्मी बदतमीजी कर रहा था, इसलिए कार्यालय से बाहर निकाला गया.

विशाल कुमार,

टाउन प्लानर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version