Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच परिसर में दवा दुकानदारों को नोटिस देने के बाद शुरू होगा चहारदीवारी निर्माण
एसडीएम ने अस्पताल परिसर में अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को खाली करने को कहा, सुरक्षा को लेकर प्रस्तावित कार्य में बाधा पहुंचाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश
एसएनएमएमसीएच परिसर में अवैध तरीके से कब्जा कर दुकानदारी करने के मामले को लेकर गुरुवार को एसडीएम राजेश कुमार पहुंचे. उनके साथ सीओ, सरायढेला थाना प्रभारी समेत भवन प्रमंडल विभाग के अधिकारी मौजूद थे. भवन प्रमंडल के अधिकारियों ने एसडीएम को प्रस्तावित चहारदीवारी निर्माण का कार्य दवा दुकानदारों द्वारा रोकने की बात बतायी. इसपर एसडीएम ने सभी दवा दुकानदारों को नोटिस देकर बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य यथाशीघ्र शुरू करने का निर्देश सीओ को दिया. इसके अलावा परिसर की सुरक्षा को लेकर अन्य जगहों पर चहारदीवारी निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.
दुकानदारों ने जबरन रोक दिया था काम :
बता दें कि अस्पताल के प्रवेश द्वारा से कुछ दूरी पर स्थित बाहरी दवा दुकानों के आगे की चहारदीवारी को ऊंची करने की योजना है. एक दुकानदार ने चहारदीवारी ऊंची करने का काम जबरन रोक दिया है. यहां भवन प्रमंडल की ओर से चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है. इसके बाद एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने जिला प्रशासन से परिसर को कब्जा मुक्त कराने का आग्रह किया है.दुकानदारों को एक सप्ताह के अंदर जगह खाली करने का निर्देश :
एसएनएमएमसीएच परिसर में अनधिकृत रूप से ठेला-खोमचा लगाकर धंधा चलाने वालों पर भी कार्रवाई का निर्देश एसडीएम ने दिया है. उन्होंने सभी दुकानदारों से एक सप्ताह के अंदर जगह खाली करने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश सरायढेला थाना प्रभारी को दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है