Dhanbad News : कार्मेल स्कूल प्रकरण में एसडीएम ने डीसी को सौंपी जांच रिपोर्ट
अधिकांश छात्राओं ने बयान देने से किया मना
कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में कथित रूप से छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले में एसडीएम के नेतृत्व में गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी दी है. मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम राजेश कुमार ने रविवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा को जांच कमेटी की रिपोर्ट सौंपी. कमेटी ने रिपोर्ट के साथ इस मामले में स्कूल की 10वीं की कुछ छात्राओं तथा उनके अभिभावकों का भी बयान दिया है. स्कूल की प्राचार्य पर नौ जनवरी को पेन डे के बाद 10वीं कक्षा की 80 छात्राओं का शर्ट उतरवाने का आरोप लगा था. 11 जनवरी को कुछ छात्राओं तथा उनके अभिभावकों ने डीसी से मिल कर स्कूल की प्राचार्य के खिलाफ शिकायत की थी. इसके बाद डीसी ने एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम बनायी. टीम ने दो दिन घटनास्थल का मुआयना किया. 13 जनवरी को 10वीं कक्षा की छात्राओं तथा वहां मौजूद अभिभावकों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया.
80 में छह छात्राओं ने ही दिया बयान :
सूत्रों के अनुसार स्कूल की 10वीं की 80 में से सिर्फ छह छात्राओं ने ही बयान दिया. बाकी छात्राओं ने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. किसी तरह का बयान नहीं दर्ज कराना चाहती हैं. इसी तरह अधिकांश अभिभावकों ने भी मामले से दूरी बना ली.अभिभावक संघ का आरोप : हड़बड़ी में कार्मेल स्कूल प्रकरण में दी गयी क्लीन चिट :
डिगवाडीह कार्मेल स्कूल प्रकरण में जिला प्रशासन की जांच टीम द्वारा उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपने से पहले टीम के अध्यक्ष एसडीओ द्वारा स्कूल को क्लीन चिट दिये जाने पर झारखंड अभिभावक महासंघ द्वारा सवाल उठाया है. स्कूल में हुए इस प्रकरण के विरोध में झारखंड अभिभावक महासंघ ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय भूख हड़ताल की. इस आंदोलन का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष पप्पू सिंह और महासचिव मनोज मिश्रा कर रहे थे. दोनों ने जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाया. कहा कि हड़बड़ी में स्कूल को क्लीन चिट दिया गया है. भूख हड़ताल स्थल पर संघ के मुकेश पांडेय, रतिलाल टुडू, प्रेम ठाकुर, सचिव संतोष कुशवाहा, राम प्रवेश शर्मा, हीरालाल महतो, घनश्याम महतो, तारकेश्वर तिवारी, श्रीकांत रक्षित, रमेश कुमार, धर्मा प्रसाद गुप्ता, रमेंद्र कुमार, विकास कुमार, कुलु चौधरी, विशाल महतो विकास यादव, शंकर पाण्डे, उपेंदर सिंह, रामदहीन राय सहित कई अभिभावक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है