dhanbadnews:अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य ने पोस्टल बैलट से किया मतदान

विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण (20 नवंबर) के लिए मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, मतदानकर्मियों, पुलिस के जवान, सुरक्षा बलों के लिए 12 से 17 नवंबर तक पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा शुरू हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 1:53 AM
an image

धनबाद.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण (20 नवंबर) के लिए मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, मतदानकर्मियों, पुलिस के जवान, सुरक्षा बलों के लिए 12 से 17 नवंबर तक पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा शुरू हुई है. इसके तहत बुधवार को समाहरणालय के फैसिलिटेशन सेंटर में अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया. इस दौरान अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी सिंदरी विधानसभा विनोद कुमार ने समाहरणालय व जीएन कॉलेज के फैसिलिटेशन सेंटर में पहुंचकर पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का जायजा लिया. उन्होंने निर्वाचन आयोग के नियमों के पालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये और सभी से मतदान करने की अपील की.

चालक, उपचालक एवं परिवहन कोषांग के कर्मी गोल्फ ग्राउंड करेंगे वोट :

पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक ने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान करने का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है. इसके लिए समाहरणालय के फर्स्ट फ्लोर, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, श्रीश्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय, गुरु नानक कॉलेज भुदा, पुलिस लाइन, गोविंदपुर जैप 3, रेलवे पुलिस लाइन व सिविल सर्जन कार्यालय में फैसिलिटेशन सेंटर बनाये गये है. जहां 12 से 17 नवंबर तक संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जबकि चुनाव कार्य में लगे चालक, उपचालक एवं परिवहन कोषांग के कर्मियों के लिए 16, 17 व 18 नवंबर को गोल्फ ग्राउंड में फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जायेगा. इसके बाद भी छुटे हुए चुनाव कार्य में लगे कर्मियों के लिए 19 नवंबर को धनबाद पॉलिटेक्निक, कृषि बाजार एवं निरसा पॉलिटेक्निक में फैसिलिटेशन सेंटर मौजूद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version