संवाददाता, धनबाद.
धनबाद से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल को चलेगी. इसमें स्लीपर क्लास के अधिकांश सीटें खाली हैं. कारण रेलवे की ओर से इस ट्रेन की घोषणा 17 अप्रैल को की गयी. फिर गुरुवार 18 अप्रैल की दोपहर 12.30 बजे से बुकिंग शुरू हुई. ऐसे में बुकिंग बढ़ाने के लिए इसका प्रचार किया जा रहा है. इसके लिए आरक्षण काउंटर के साथ ही अन्य जगहों पर पोस्टर लगाया गया है. अन्य स्टेशनों में भी इसका प्रचार करने को कहा गया है.
स्लीपर व सेकेंड एसी में सीट खाली:
एक ओर जहां नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग दिख रही है, वहीं स्पेशल ट्रेनों में अधिकांश सीटें खाली हैं. धनबाद से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन में भी स्लीपर क्लास के 900 से अधिक व सेकेंड एसी में 17 सीट गुरुवार की रात 9.20 बजे तक खाली थी.
भाड़ा अधिक होना भी एक कारण :
नियमित ट्रेनों के मुकाबले स्पेशल ट्रेनों का भाड़ा अधिक होने के कारण भी सीटों की बुकिंग कम हो रही है. नियमित ट्रेनों में जहां स्लीपर क्लास का भाड़ा धनबाद से आनंद विहार के लिए 560 से 565 रुपये है. वहीं धनबाद-आनंद विहार स्पेशल में भाड़ा 720 रुपये है. करीब 160 रुपये अधिक है. वहीं सेकेंड क्लास की बात करें तो स्पेशल ट्रेन का भाड़ा 2540 रुपये है, जबकि नियमित टेन में भाड़ा 2100 से 2120 रुपये है. ऐसे में 420 से 440 रुपये अधिक चुकाने पड़ रहे हैं.
कोच को किया जा रहा है तैयार :
गाड़ी संख्या 02395/02396 धनबाद-आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 02395 धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 19 अप्रैल को धनबाद से शाम 06.00 बजे खुलकर अगले दिन अपराह्न 03.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 20 अप्रैल को आनंद विहार से शाम 07.20 बजे खुलकर अगले दिन शाम 04.45 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक एवं स्लीपर क्लास के 19 कोच होंगे. रैक धनबाद पहुंच गयी है. उसे तैयार किया जा रहा है. शुक्रवार की शाम में हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया जायेगा.